CM Seekho-Kamao Scheme
CM Seekho-Kamao SchemePriyanka Yadav-RE

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ कर CM बोले- 15 अगस्त से पहले 1 लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां...

CM Seekho Kamao Yojana: आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने युवाओं को बड़ी सौगात दी, भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं के पंजीयन हेतु MMSKY पोर्टल एवं मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।

CM Seekho-Kamao Scheme 2023: आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल पर प्रशिक्षार्थी युवा का पहला पंजीयन स्वयं करवाया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस योजना के तहत लोगों को रोजगार दिलाने के साथ ही कौशल भी सिखाया जाएगा।

भोपाल में 'मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना' पोर्टल पर युवाओं के पंजीयन का शुभारंभ:

सीएम शिवराज स्टूडेंट्स से बोले- आई लव यू

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरे बेटे-बेटियों मेरे और आपके रिश्ते सीएम और स्टूडेंट के रिश्ते नहीं, प्यार के रिश्ते हैं, दिलों के रिश्ते हैं, आत्मीयता के रिश्ते हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं...I Love You! आज मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री जी, वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण के कार्य में लगे हैं, उन्होंने देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है। हमने गाँव-गाँव में स्कूल खोलने के साथ बच्चों को नि:शुल्क किताबें, यूनिफार्म, स्कॉलरशिप देने का काम किया, ताकि इनका भविष्य उज्जवल हो।

योजनाएं ऐसी हों, जो युवाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक बिखेर दें...अब मध्यप्रदेश के युवा सीखेंगे, कमाएंगे और आगे बढ़ेंगे।
CM शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैंने 15 अगस्त, 2022 को सरकारी नौकरियों में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। आज मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि 55,000 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं और बाकी पदों पर 15 अगस्त तक भर्तियां पूरी कर ली जायेंगी। साथ ही सीएम ने कहा कि, हमारे यहां सेल्फ एंप्लॉयमेंट की अलग-अलग योजना है, उनमें से एक योजना 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' है। आपको अपना छोटा उद्योग लगाना हो, तो उसके लिए बैंक आपको 50 लाख रुपये तक का लोन देगा और लोन को वापस करने की गारंटी मामा लेगा।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, भोपाल में सिंगापुर के सहयोग से "ग्लोबल स्किल सेंटर" बन रहा है। इसमें हम एक साथ 6,000 बच्चों को स्किल्ड करने का काम करेंगे और बाद में इस संख्या को बढ़ाकर 10,000 तक ले जायेंगे। मुख्यमंत्री बोले- "मेरे बच्चों, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में काम सीखने के दौरान आपको स्टाइपेन्ड भी मिलेगा- 12वीं पास को 8 हजार आईटीआई पास को 8.5 हजार डिप्लोमा धारकों को ₹9 हजार स्नातकोत्तर युवाओं को 10 हजार"

मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना:
  • मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं को नए अवसर के साथ अपने मनमाफिक काम सीखने मौका देगी और हर महीने पैसा भी मिलेगा।

  • मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाएं के लिए स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी, योजना में हमारा प्रारंभिक लक्ष्य एक लाख युवाओं को इससे जोड़ना है।

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे।

  • इस योजना में 12 वी या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।

  • योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा।

  • योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र , उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि।

  • ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे।

  • प्रत्येक माह निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

  • प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25% राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगा।

1 लाख युवाओं को दिया जायेगा लाभ:

जानकारी के लिए बता दें कि, बीते महीने ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ (CM Seekho Kamao Yojana) की जानकारी विशेष कैबिनेट में दी गई थी। इसमें शुरूआती दौर में 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। ये योजना 18 से 29 साल के उन युवाओं के लिए बनाई गई है। जो 12वीं, आईटीआई पास कर चुके हैं। जिसके लिए 8 से 10 हजार रुपए तक स्टाइफंड दिया जाएगा। वहीं, आईटीआई (ITI) पास करने वाले को 8500 डिप्लोमा करने वालों को 9000 और डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले व्यक्ति को 10000 प्रति माह काम का स्टायपेंड दिया जाएगा। स्टायपेंड का 75% राज्य शासन द्वारा दिया जाएगा वहीं 25% राशि प्रतिष्ठान के ओर से दी जाएगी। 18 साल से 29 साल तक के सभी युवा पात्र होंगे।

अगस्त से होगा प्रशिक्षण देना शुरू:

वहीं, अगस्त से युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पंजीयन के लिए बुधवार के दिन सांवेर रोड सेक्टर सी, सेक्टर एफ, लक्ष्मीबाई नगर, पोलोग्राउंड और राऊ में कैंप लगाए गए थे। वहीं अब गुरुवार को कलेक्टर इलैया राजा ने अस्पतालों को भी इस योजना में पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com