गुना : शहर में देशी फ्रिज मटकों की आवक शुरू, दामों में इजाफा

गुना, मध्यप्रदेश : मार्च का महीना निकल चुका है और तेज गर्मी पड़ने की संभावनाएं बलबती होने से शहर में देशी फ्रिज मटकों की आमद शुरू हो गई है।
शहर में देशी फ्रिज मटकों की आवक शुरू, दामों में इजाफा
शहर में देशी फ्रिज मटकों की आवक शुरू, दामों में इजाफासांकेतिक चित्र

गुना, मध्यप्रदेश। मार्च का महीना निकल चुका है और तेज गर्मी पड़ने की संभावनाएं बलबती होने से शहर में देशी फ्रिज मटकों की आमद शुरू हो गई है। मटका बनाने वाले कुम्हार इनदिनों अपने चाकों पर तेजी से हाथ चला रहे हैं और गढ़े जा रहे हैं छोटे-बड़े विभिन्न डिजाइन वाले मटके- सुराहियां। शहर में देशी फ्रिज के नाम से मशहूर मिट्टी के मटकों की मांग बढ़नी शुरू हो गई है।

शहर के प्रजापति समाज के अलावा कई ग्रामीण अंचलों से भी कुम्हार और अन्य व्यवसायी जिलामुख्यालय में मटके बेंचने आने शुरू हो गये हैं। कुछ तो मोहल्लों व बाजारों मे फेरी लगाकर बेचने भी लगे हैं। बाजार में मटके बेचने आए एक कुम्हार ने बताया कि मिट्टी नहीं मिलने से मटके इस बार महंगे बिकने की संभावना है। हालांकि अभी तेज गर्मी शुरू नहीं हुई है फिर भी लोग अभी से मटकों की ओर आकर्षित होने लगे हैं। कालांतर में मांग बढ़ जाने के कारण उन्होंने मटके बनाने की रफ्तार बढ़ा दी है। परंतु मिट्टी की कमी और खदानों से मिलने वाली मिट्टी अपेक्षाकृत मंहगी होने से परेशानी आ रही है। कभी 10 से 25 रुपए में बिकने वाले मटके अब 100 से 150 रुपए तक बिक रहे हैं। इनकी कीमत और भी बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता।

आधुनिकता के इस दौर में भी मटकों का क्रेज बरकरार है और उनकी मांग भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। तेज गर्मी शुरू होते ही यह डिमांड और भी बढ़ जाएगी, यह तय लगता है। अपने घरों में आज भी कई परिवार फ्रिज की अपेक्षा मटके का पानी अधिक पसंद करते हैं, लेकिन इनकी कीमत भी लगातार बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण मिट्टी की उपलब्धता घटना है। इधर गर्मी के दिनों का बेहतरी के साथ सामना करने की अपेक्षा से लोगों ने अपने घरों में फ्रिज खरीदना शुरू कर दिया है। लिहाजा इलेक्ट्रॉनिक आयटमों की दुकानें भरपूर माल सजाकर उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड रही। इधर प्रजापति समाज के लोग भी जहां से भी बने मिट्टी लाकर मटके और सुराहियां बनाकर बाजार में हर दिन बेचने ला रहे हैं। वहीं चंदेरी, चांचौड़ा और बजरंगगढ़ आदि स्थानों से आने वाले मटकों का क्रेज कुछ ज्यादा है। इसलिए लोग इन स्थानों के कुम्हारों से मटके खरीदना पसंद कर रहे है। यही वजह है कि लोगों की अपेक्षा के मद्देनजर गर्मी के इस मिट्टी से बने फ्रिज की कीमत बढ़ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com