Boxing World Championship
Boxing World ChampionshipSocial Media

महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों ने जीते 4 स्वर्ण पदक, CM समेत नेताओं ने दी बहुत-बहुत बधाई

Boxing World Championship: महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए, देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों को नेताओं ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।

Boxing World Championship: महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए है। भारत की झोली में 4 स्वर्ण पदक आये है, जिसके बाद से देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों को शुभकामनाएं मिल रही है।

मेडल ही मेडल...

बता दें, दिल्ली में आयोजित वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत को चार स्वर्ण पदक मिले हैं। लवलीना बोरगोहेन ने 70-75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में चौथा स्वर्ण डाला। उनसे पहले बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग, नीतू घणघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

बेटियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ: सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपने अद्वितीय एवं अद्भुत प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली बेटी निकहत जरीन को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ। बेटियों को आगे बढ़ते और देश-दुनिया में नाम कमाते देखकर मेरा हृदय आनंद से भर जाता है।

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर दी बधाई:

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- वैश्विक मंच पर छाई, नए भारत की संकल्प शक्ति! वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों ने जीते 4 स्वर्ण पदक। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2023 में भारत की बेटियों ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर दोनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। प्रत्येक भारतीय को आप पर गर्व है।

गृहमंत्री ने किया ट्वीट:

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- Boxing World Championship में नीतू घांघस, स्वीटी बूरा, निखत जरीन के बाद देश को चौथा स्वर्ण दिलाकर विश्व में भारत का मान बढ़ाने के लिए लवलीना बोरगोहेन को बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com