अनलॉक-3 का पहला दिन: इंदौर में कोरोना का बढ़ता कहर, आज मिले 120 नए केस

इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रदेश के इंदौर मेंअनलॉक-3 के पहले दिन ही कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी।
इंदौर कोरोना अपडेट
इंदौर कोरोना अपडेटSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश । प्रदेश के कोरोना का प्रकोप बढ़ता है जा रहा है। बता दें कि अनलॉक 2 के खत्म होने के बाद अब अनलॉक 3 भी चालू हो गया है लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अनलॉक-3 के पहले दिन इंदौर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़कर ऊपर हो गई है। मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर मिले नए पॉजिटिव केस बढ़ गये हैं।

आज इंदौर जिले में 120 मामले नए :

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में कोरोना मरीजों के नए पॉजिटिव केस आने से हड़कंप मचा हुआ है। आज इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले आए हैं। वही अब तक कुल 138076 जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7448 हो गई है। मृतकों की संख्या 312 हो गई है।

कल इंदौर में फिर मिले थे 112 कोरोना केस :

इंदौर में 112 नए मिलने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 7328 तक पहुंच गई थी। वही बता दें कि इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज फिर एक बार बढ़ने लगे, इससे पहले जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 84 नए मरीज पॉजिटिव आए थी। इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई। वही इसी शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है।

इंदौर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7448 :

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश तमाम प्रयासों के बाद भी रिस्क पर है, इतनी सख्‍ती होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं है, इंदौर में अब तक कुल 138076 जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7448 हो गई है। मृतकों की संख्या 312 हो गई है। वहीं प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32,094 पर पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com