इंदौर : इसे कहते हैं झमाझम.. सीजन में पहली बार इंदौर में तीन इंच बरसा

इंदौर, मध्य प्रदेश : इतनी तेज बारिश की कुछ ही देर में सड़के बनी तालाब। रात तक होती रही बारिश, आगामी दिनों में भी संभावना। 23 इंच पार पहुंचा बारिश का आंकड़ा।
इंदौर में झमाझम
इंदौर में झमाझमKshitij Vyas

इंदौर, मध्य प्रदेश। शुक्रवार को मौसम की पहली सबसे तेज बारिश देखने को मिली। बारिश इतनी तेज थी की दो घंटे में ही 3 इंच बारिश दर्ज हो गई। रात तक कुल 583.2 मिमी (लगभग 23 इंच) बारिश दर्ज हो चुकी है। तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह पेड़ गिरने और निचले व नदी-नाले किनारे वाले घरों में पानी घुसने की सूचना है।

शाम को चार बजे के लगभग शहर में घने काले बादल छा गए। बारिश शुरू हुई। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश शहर में शाम 7 बजे तक होती रही। शाम 7 बजे के लगभग शहर में इतनी तेज बारिश हुई की लगभग डेढ़ घंटे में ही दो इंच बारिश दर्ज हो गई। शाम 4 से साढ़े पांच बजे तक 29.6 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। अब तक कुल 583.2 मिमी बारिश यानी 23 इंच के लगभग बारिश का आंकड़ा पहुंच गया है। यह हालांकि पिछले साल के मुकाबले कम है। लेकिन औसत आंकड़े से अब यह 12 इंच कम है। अभी मौसम विभाग ने और बारिश की संभावना जताई है।

इतनी तेज बारिश की वाहन चलाना हुआ मुश्किल :

शुक्रवार सुबह अच्छी धूप निकली, दोपहर तक मौसम साफ था, लेकिन शाम चार बजे के लगभग बारिश का दौर शुरू हुआ। बादल इतने घने काले थे कि लोगों दिन में गाड़ियों की लाइट जलाना पड़ी। लगभग एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। इसके बाद थोड़ी रिमझिम बारिश होती रही। इसके बाद शाम बजे इतनी तेज बारिश शुरू हुई की वाहन चलाने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह पानी भराने से सड़कों के गड्डे नहीं दिखाई दिए। कई लोग गड्डों में भी गिरते-पड़ते रहे। बीआरटीएस सहित कई प्रमुख सड़कों पर इतना पानी भरा गया कि गाड़ी चलाना मुश्किल नजर आया।

बिजली हुई गुल :

बारिश शुरू होते ही और आसामानी बिजली की गर्जना के साथ शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई। काफी देर तक शहर अंधेरा में रहा। कई जगह तेज हवाओं के कारण पेड़ भी गिरे। कई निचली बस्तियों में पानी भरने की भी सूचना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com