इंदौर ने मुझे अभिभूत किया है, इंदौर दिव्य है : श्री दुर्गाशंकर मिश्रा

इंदौर, मध्यप्रदेश : इंदौर ने जो कार्य किया है वह एक स्टडी है लेसन है उसको लेकर हम पूरे देश में स्वच्छता के लिये कार्य करेंगे। मैं यहां के कार्यो को लेकर अभिभूत हूँ।
इंदौर ने मुझे अभिभूत किया है, इंदौर दिव्य है : श्री दुर्गाशंकर मिश्रा
इंदौर ने मुझे अभिभूत किया है, इंदौर दिव्य है : श्री दुर्गाशंकर मिश्राSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कान्ह सरस्वती नदी लाईफ लाईन प्रोजेक्ट के तहत कृष्णपुरा पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में सचिव भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय श्री डीएस मिश्रा, संयुक्त सचिव भारत सरकार स्मार्ट सिटी श्री कुणाल कुमार, संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री अमृत अभिजात, म.प्र. नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह, श्री नितेश व्यास, नगरीय प्रशासन आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक व पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि इंदौर ने बहुत अच्छा और बहुत ही श्रेष्ठ कार्य किया है, आज इंदौर की नई तस्वीर देखने को मिली है, इंदौर पूर्व में स्वच्छता सर्वेक्षण में जहां 174 वें स्थान था, वहां से इंदौर प्रथम श्रेणी पर आया और पांच वर्ष से प्रथम स्थान पर बना रहा है, यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इंदौर की जनता का धन्यवाद जिन्होने मान. प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को आगे बढ़ाया है।

सचिव श्री मिश्रा इस अवसर पर श्री हरिराम पांडे जी की कविता का जिक्र करते हुए, कहा कि चढ़ हिमालय कि चोटी पर आगे चोटी पर चढ़ना है, हमें हिमालय की चोटी पर नया हिमालय गढ़ना है। इंदौर ने इस कविता को सार्थक किया है। इंदौर स्वच्छता में बहुत आगे निकल गया है, पूर्व में जब मैं इंदौर आया तो मैंने देखा कि यहां घर-घर में होम कम्पोस्टिंग किया जा रहा है, यहां से ही मैंने होम कम्पोस्टिंग सीखा है और इंदौर को देखकर ही मैंने अपने घर में ही होम कम्पोस्ट किया है।

इंदौर ने इससे भी ज्यादा प्रेरणा दायक कार्य किया है :

यहां के 5500 नागरिको द्वारा अपने घर से निकलने वाले सीवरेज के चेम्बर को नदी में ना छोडते हुए, सीवरेज की मेन लाईन में जोडकर इस नदी शुद्धीकरण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि मान. प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रथम वर्षगांठ पर कहा था कि हमारे राष्टपिता श्री महात्मा गांधी जी को सफाई बहुत पसंद थी, गांधी जी से ही सफाई कि हमने प्रेरणा ली है।

सफाई आजादी से भी महत्वपूर्ण है :

अगर इस देश में 100 गांधी और 100 मोदी भी पैदा हो जाए तो वह देश को स्वच्छता में अग्रसर नही कर सकते है लेकिन इस देश के 125 करोड लोग जब स्वच्छता को जनआंदोलन बनाएगे तो इस देश को स्वच्छता में सर्वोपरी बना सकते है। जिस शहर व देश की जनता स्वच्छता से जुड जावेगी वह शहर व देश स्वच्छता में नंबर वन शहर बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व मे जब यहां पर मनीष सिंह निगम कमिश्नर थे तो उसके द्वारा स्वच्छता पर कार्य किया गया, उनके जाने के पश्चात ऐसा लगा कि इदौर की स्वच्छता रैकिंग में बदलाव ना आ जाये, किंतु आशीष सिंह द्वारा भी स्वच्छता के साथ ही विकास कार्यो मेे बेहतर कार्य किया गया, फिर उनके जाने के पश्चात प्रतिभा पाल ने निगम कमिश्नर का दायित्व संभाला और मैं कह सकता हूँ कि प्रतिभा तो प्रतिभावान निकली उन्होंने तो स्वच्छता के साथ ही नदी शुद्धीकरण कार्य पर बहुत ही बेहतर कार्य किया है।

इंदौर ने जो कार्य किया है वह एक स्टडी है लेसन है उसको लेकर हम पूरे देश में स्वच्छता के लिये कार्य करेंगे। मैं यहां के कार्यो को लेकर अभिभूत हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com