Indore Metro Train Trial Run
Indore Metro Train Trial RunRE-Bhopal

Indore Metro Train: इंदौर बनेगा मेट्रो पोलिटन शहर, उज्जैन और पीथमपुर तक जाएगी मेट्रो- CM चौहान ने कहा

Indore Metro Trial Run: मेट्रो में 50 यात्रियों के बैठने और 3 सौ यात्रियों के खड़े होने की सुविधा होगी। मेट्रो की लागत 75 सौ करोड़ बताई जा रही है।

हाइलाइट्स :

  • सीएम ने कहा, 5-6 महीने में शुरू किया जाएगा मेट्रो का संचालन।

  • सीएम चौहान ने गांधी नगर स्टेशन से मेट्रो को दिखाई हरी झंडी।

  • मेट्रो में 50 यात्रियों के बैठने और 3 सौ यात्रियों के खड़े होने की सुविधा।

Indore Metro Train Trial Run: इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश की आर्थिक रजधानी इंदौर में मेट्रो का सफल ट्रायल रन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। मुख्यमंत्री ने ट्रायल रन के इस कार्यक्रम में इंदौर को मेट्रो पोलिटन सिटी बनाए जाने की घोषणा की है। इंदौर में संचालित इस मेट्रो में 50 यात्रियों के बैठने और 3 सौ यात्रियों के खड़े होने की सुविधा होगी। मेट्रो की लागत 75 सौ करोड़ बताई जा रही है। सीएम चौहान ने गांधी नगर स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाई और मेट्रो में सफर भी किया।

इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम चौहान
इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम चौहानRE-Bhopal

2028 का सिंहस्थ का सफर हम मेट्रो से तय करेंगे:

सीएम ने कहा, इंदौर स्वच्छतम, स्मार्ट, हाई टेक सिटी है। इंदौर ने टेम्पो से मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है। पीएम मोदी के विजन के कारण यह संभव हुआ है, हमने कभी नहीं सोचा था की मेट्रो का ट्रायल रन होगा। पिछली सरकार ने मेट्रो के काम को ठंडे बस्ते में दाल दिया था। इंदौर मेट्रो का तेज गति से किया गया है। यह मेट्रो सुगम, सुरक्षित और सुविधापूर्ण होगा। साफ-स्वच्छ यात्रा होगी। मेट्रो की यात्रा 2 व्हीलर से भी सस्ती साबित होगी। यह सुन्दर और सस्टेनेबल है। छात्रों के लिए भी मेट्रो काफी फायदेमंद है। मेट्रो में 4 व्हीलर वाले भी बैठेंगे और 2 व्हीलर वाले भी बैठेंगे। यह मेट्रो अमीर-गरीब का अंतर भी खत्म करेगी। 5-6 महीने में मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि, आने वाले समय में मेट्रो इंदौर से उज्जैन और पीथमपुर तक का सफर तय करे। 2028 का सिंहस्थ का सफर हम मेट्रो से तय करेंगे। इंदौर को मेट्रो पोलिटन सिटी भी बनाया जाएगा।

इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाने से पहले पूजा करते हुए सीएम चौहान
इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाने से पहले पूजा करते हुए सीएम चौहानRE-Bhopal
इंदौर मेट्रो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
इंदौर मेट्रो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानRE-Bhopal

ट्रायल रन के दौरान मेट्रो कोच को 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ाया गया। नियमित यात्रा के दौरान मेट्रो 70 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी। मेट्रो ट्रेन की डिजाइन 90 किमी. प्रति घंटे के हिसाब से चलने के लिए तैयार की गई है। इंदौर मे अभी तीन कोच वाली मेट्रो चलाई जा रही है। इस मेट्रो की भविष्य में कुल यात्री क्षमता 900 तक होगी। आने वाले समय में इस मेट्रो में हर दिन 7 लाख से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे।

इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन देखने आए
इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन देखने आए RE-Bhopal

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com