ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 967 को मिली गलती की सजा
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 967 को मिली गलती की सजासांकेतिक चित्र

Indore : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 967 को मिली गलती की सजा

इंदौर, मध्यप्रदेश। ट्रैफिक पुलिस के विशेष अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 967 वाहनों के चालान बनाए गए। इस दौरान 332 वाहन चालकों ने पीओएस मशीन में डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया।

इंदौर, मध्यप्रदेश। ट्रैफिक पुलिस के विशेष अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 967 वाहनों के चालान बनाए गए। इस दौरान 332 वाहन चालकों ने पीओएस मशीन में डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया। रांग साइड चलने वाले 202 वाहन चालकों को गलती की सजा भुगतनी पड़ी। रेड लाइट जम्प करने वाले 295 वाहन चालकों को भी गलती भारी पड़ी।

डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन के निर्देश के बाद शहर में ट्रैफिक पुलिस की सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 202 गैरजिम्मेदार वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर कार्यवाही कर सुव्यवस्थित पार्किंग की हिदायत दी। प्रमुख चौराहों पर रेड लाइट जम्प करने वाले वाहन चालको को वायरलेस प्रसारण के माध्यम से अगले चौराहा पर पकड़वाया गया और ई-चालानो का हिसाब मौके पर बराबर कर 295 चालान बनायें। ऑटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस-परमिट के चल रहे अवैध ऑटो पर कार्यवाही कर 75 चालान किये गए। वाहन चलाते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 80, वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 27, बिना नंबर-अमानक नंबर प्लेट 99, साथ ही रांग पार्किंग 21 वाहनों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कार-जीप के 339, दो पहिया वाहनों के 363, ऑटो रिक्शा 75 चालान, मैजिक-वेन 61, बस 24, लोडिंग 35, ट्रक 8 सहित अन्य वाहनों के चालान बनाये गए।

तेज चलने वाले वाहनों के भी चालान :

क्यूआरटी टीम-3 सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी की टीम द्वारा इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ तीन इमली रिंग रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की। यातायात प्रबंधन पुलिस की कार्यवाही के दौरान 10 वाहनों के विरुद्ध अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर चालान बनाकर 12,000 रुपये समन शुल्क राशि वसूली गई, साथ ही यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई।

मैजिक का तीन किमी पीछा कर पकड़ा :

सूबेदार जागृती बिसेन आरक्षक पूरन के साथ बड़ा गणपति चौराहे पर यातायात प्रबंधन के दौरान एक मैजिक एमपी 09 टी-6883 का चालक अपने वाहन को चौराहे पर रेड सिग्नल होने के दौरान दो साइकिल चालक को कट मारते हुए निकला वाहन को मौके पर रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक वाहन को भगाकर ले गया। आरक्षक पूरन और संदीप ने वाहन का पीछा करते हुए रामबाग चौराहे के पहले रोक लिया और वाहन को वापस बड़ागणपति चौराहे लेकर आये। वाहन चालक से दोनो साइकिल चालक से माफ़ी मंगवाई गई। चालक से उसका ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के दस्तावेज देखे गए। वाहन के 5 ई-चालान लंबित पाए गए ,चालक से मौके पर ही लंबित ई-चालान, वर्दीधारी अधिकारी द्वारा रोकने पर नही रुकने का चालान बनाकर उक्त वाहन से 3,000 रुपये समन शुल्क वसूला गया।

स्कूटी सवार महिला का पर्स लौटाया :

रसोमा चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे प्रधान आरक्षक लवकेश यादव, आरक्षक सूरज प्रसाद को सड़क पर एक पर्स गिरा मिला। जवानों ने महिला से सम्पर्क कर पर्स प्राप्त होने की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद महिला रसोमा चौराहा पर पहुंची। महिला ने कहा कि पर्स पैर दान के यहां लटका हुआ था बच्चा आगे खड़ा था तो गिर गया, मैं बहुत घबरा गई थी उसमें जरूरी डॉक्यूमेंट और सामान रखे हुए हैं। पर्स पाकर महिला ने पुलिसकर्मियों का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया।

पर्स लौटते ट्रैफिक पुलिस
पर्स लौटते ट्रैफिक पुलिस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com