एमवायएच सहित अन्य संबद्ध सभी अस्पतालों को बनाया जाएगा आदर्श
एमवायएच सहित अन्य संबद्ध सभी अस्पतालों को बनाया जाएगा आदर्शRavi Verma - RE

Indore : एमवायएच सहित अन्य संबद्ध सभी अस्पतालों को बनाया जाएगा आदर्श

इंदौर, मध्यप्रदेश : 200 बेड का अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर माड्यूलर ओटी के साथ बनाया जाएगा। आदर्श बनाने संबंधी बनाई गई कार्ययोजना की कमिश्नर ने की समीक्षा।

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एमवाय अस्पताल सहित अन्य सभी अस्पतालों को आदर्श बनाये जाने के संबंध में तैयार कार्ययोजना के संबंध में चर्चा के लिये संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने मंगलवार यहां संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एमवाय अस्पताल सहित अन्य सभी अस्पतालों को आदर्श बनाये जाने के संबंध में तैयार कार्ययोजना के बारे में बिन्दुवार चर्चा की। उन्होंने कार्ययोजना को शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।

डॉ. शर्मा ने कहा कि जितने भी प्रस्ताव तैयार किये गये हैं, उन सभी कार्यों की डीपीआर शीघ्र तैयार करवा लें। उन्होंने अस्पताल परिसरों की सुरक्षा के मद्देनजर बॉउड्रीवाल बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में एसटीपी और ईटीपी प्लांट भी अनिवार्य रूप से बनाये जाये। उन्होंने सुपर स्पेशिलिटी, एमवाय तथा अन्य अस्पताल में ऑपरेशन के लिये तीन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑपरेशन टेबल खरीदने की मंजूरी भी दी। बैठक में उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में खेल मैदान तैयार करने की सहमति दी। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज तथा उनसे संबद्ध अस्पतालों को आदर्श बनाये जाने के संबंध में अनेक प्रस्ताव तैयार किये गये है। इसके अनुसार एमवाय अस्पताल में तीन नई लिफ्ट लगाने, दौ सौ बेड का अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर बनाने माड्यूलर ओटी बनाने, दो सौ बेड का एक डे केयर सेंटर बनाने, मानसिक चिकित्सालय के उन्नयन, चाचा नेहरू अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 400 तक करने, चार नये ऑपरेशन थिएटर बनाने, एक नया आईसीयू वार्ड बनाने, एमटीएच अस्पताल, कैंसर अस्पताल को नया तथा अत्याधुनिक चिकित्सा से युक्त बनाने, एमवाय अस्पताल में आधुनिक वायरोलॉजी लेब बनाने, एमवाय अस्पताल के सौंदर्यीकरण, मल्टीलेवल पार्किंग बनाने, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में डायलेसिस मशीने स्थापित करने आदि के प्रस्ताव मुख्य रूप से तैयार किये गये है। इन कार्यों पर लगभग दो सौ करोड़ रूपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है।

संभागायुक्त ने मशीन चलाकर देखी ऑक्सीजन की गुणवत्ता :

इससे पहले संभागायुक्त डॉ. शर्मा एमटीएच अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने वार्डों में पहुंचकर बेड्स तक लगाई गई ऑक्सीजन लाइन का अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर लाइन चालु करवाकर बेड्स तक पहुंच रही ऑक्सीजन की स्थिति देखी। उन्होंने मशीन चलाकर ऑक्सीजन की गुणवत्ता की जांच भी की। इस अवसर पर अपर आयुक्त रजनी सिंह, संयुक्त आयुक्त रजनीश कसेरा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com