तापमान बढ़ते ही बिजली की मांग 10 लाख यूनिट बढ़ी
तापमान बढ़ते ही बिजली की मांग 10 लाख यूनिट बढ़ीसांकेतिक चित्र

Indore : तापमान बढ़ते ही बिजली की मांग 10 लाख यूनिट बढ़ी

इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रदेश के सबसे बड़े शहर में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही बिजली की मांग भी सतत बढ़ती जा रही है। 14 फरवरी को मांग 74 लाख यूनिट थी, जो 14 मार्च को बढ़कर 84 लाख यूनिट हो गई।

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के सबसे बड़े शहर में तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही बिजली की मांग भी सतत बढ़ती जा रही है। 14 फरवरी को मांग 74 लाख यूनिट थी, जो 14 मार्च को बढ़कर 84 लाख यूनिट हो गई। बढ़ती मांग को देखते हुए बिजली कम्पनी ने शहर के पांच सौ फीडरों पर तैयारी करते हुए मेंटनेंस शुरू कर दिया।

बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया कि ग्रीष्मकाल का दौर प्रारंभ हो गया है, साथ ही कोरोना पाबंदियां भी समाप्त हो गई है। इसी कारण शहर में बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। पश्चिम मध्यप्रदेश के 140 नगरीय निकायों के साथ ही पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली मांग इंदौर शहर से रहती है। इस वर्ष गर्मी में मांग सवा करोड़ यूनिट प्रतिदिन तक पहुंचने की उम्मीद है। एमडी ने बताया कि बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए रोज 15 से 20 फीडरों पर मेंटेनेंस का काम किया गया। साथ ही पावर और वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि के साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी में इंदौर में जहां सवा करोड़ प्रतिदिन यूनिट की आपूर्ति की प्रभावी तैयारी की गई है वहीं कम्पनी क्षेत्र के अन्य बड़े शहरों में भी व्यापक बंदोबस्त किया जा रहा है। इस वर्ष ग्रीष्मकाल में उज्जैन शहर में दैनिक मांग 16 लाख यूनिट, देवास शहर में 8 लाख यूनिट और रतलाम शहर में 7.5 लाख यूनिट तक पहुंचने की संभावना है।

277 करोड़ यूनिट वितरित :

प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष में इंदौर शहर में अब तक 277 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 14 मार्च तक 259 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी। यह पिछले वर्ष से 18 करोड़ यूनिट ज्यादा है।

पिछले 24 घंटे में मांग 420 मेगावाट :

मार्च में इंदौर शहर की बिजली मांग तीन वर्ष में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान अधिकतम मांग 420 मैगावाट रही। पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर शहर में 91 लाख यूनिट की आपूर्ति हुई है। मार्च में वर्ष 2020-2021 के दौरान एक दिन में अधिकतम 84 लाख यूनिट की आपूर्ति दर्ज हुई थी। बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर के साथ ही रतलाम, देवास, उज्जैन जैसे बड़े शहरों में भी मांग में वृद्धि दर्ज हुई है। कंपनी स्तर पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान 8 करोड़ 90 लाख यूनिट की विद्युत आपूर्ति हुई है। गत वर्ष समान दिवस से एक करोड़ 38 लाख यूनिट ज्यादा है। प्रबंध निदेशक ने सभी जिलों के इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि गर्मी का दौर प्रारंभ हो चुका है, पेयजल आपूर्ति की बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com