बेकायदा वाहन चालकों के एक हजार से ज्यादा चालान
बेकायदा वाहन चालकों के एक हजार से ज्यादा चालानRavi Verma - RE

Indore : सावधान..छोटी सी चूक से गाड़ी छोड़ पैदल जाना पड़ेगा

इंदौर, मध्यप्रदेश : शहर में ट्रैफिक सुधार अभियान चल रहा है। इस दौरान एक दिन में एक हजार तक बेकायदा वाहनों के चालान भी बन रहे लोगों की गाड़ी जब्त हो रही है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में ट्रैफिक सुधार अभियान चल रहा है। इस दौरान एक दिन में एक हजार तक बेकायदा वाहनों के चालान भी बन रहे लोगों की गाड़ी जब्त हो रही है। हजारों रुपए जुर्माना भरना पड़ रहा है, इसके बाद भी जागरुकता नहीं आ रही है। हालात ये रहते हैं कि यदि चौराहे पर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं दिखता तो वाहन चालक रेड लाइट की परवाह नहीं करते,लेकिन जब पकड़े जाते हैं तब उन्हें पता चलता है कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है। आम लोगों को अब ये समझ जाना चाहिए कि तीसरी आंख की नजर उन पर चौबीस घंटे रहती है और जरा सी चूक के कारण उन्हें अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल भी जाना पड़ सकता है। ट्रैफिक सुधार अभियान के दौरान कार्यवाही के दौरान कार-जीप के 292, बाइक के 277, आटो रिक्शा के 72, बसों के 14, मैजिक-वेन के 10, लोडिंग वाहन के 16, सहित अन्य वाहनों के एक हजार से 'यादा चालान बने इसमें रेड लाइट जम्प के 395 चालान शामिल हैं।

डीसीपी ट्रैफिक ,महेश चंद जैन के निर्देशन पर चौराहो पर जीरो टालरेंस अभियान चलाकर लगातार रेड लाइट जम्प, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले ,प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा ऐसे मार्गों को चिन्हित कर जीरो टालरेंस अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है, जहां आदतन वाहन चलाकर स्वयं के साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ता के जीवन को संकट में डालते हैं, वही इंटरसेप्टर वाहन के साथ तेज गति-लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालको के विरुद्ध नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन अभियान भी जारी है।

गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस की सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनो पर कार्यवाही कर सुव्यवस्थित पार्किंग की हिदायत दी। प्रमुख चौराहों पर रेड लाइट जम्प करने वाले वाहन चालको को वायरलेस प्रसारण के माध्यम से अगले चौराहे पर पकड़वाया गया और रेड लाइट जम्प के सभी ई-चालानो का हिसाब मौके पर बराबर कर 395 चालान बनायें। आटो रिक्शा के दस्तावेजों को चेक कर बिना फिटनेस-परमिट के चल रहे अवैध आटो पर कार्यवाही कर 72 चालान बनाए गए। वाहन चलाते मोबाइल का इस्तेमाल करने पर 44, वाहनों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर 26, बिना नंबर-अमानक नंबर प्लेट के 95, रांग साइड वाहन चलाना आदि वाहनों पर कार्यवाही के दौरान कार-जीप के 292, बाइक के 277, आटो रिक्शा के 72, बसो के 14, मैजिक-वेन के 10, लोडिंग वाहनो के 16, सहित अन्य वाहनों के चालान बनाये गए। इंटरसेप्टर वाहन के साथ तेज गति-लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले 13 चालको के विरुद्ध नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन अभियान के तहत कार्यवाही की गई।

रेड लाइट जम्प के 38 चालान :

रसोमा चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार की उपस्थिति में यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। रेड लाइट जम्प करने वाले स्कूटी एमपी 09 एसयू-5327 के चालक को रोका गया। पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी लेने पर पाया कि स्कूटी चालक द्वारा पूर्व में भी 38 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। समन शुल्क राशि 19,000 रुपये अभी तक जमा नहीं की गई है, इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया।

कार ड्राइविंग स्कूल की कार पर 4,500 रुपए जुर्माना :

कृषि कॉलेज चौराहा पर क्यूआरटी-6 के प्रभारी राम कुमार कौरी द्वारा टीम के साथ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही थी। यातायात प्रबंधन के कार्य के दौरान रेड लाइट का उल्लंघन करने पर नेशनल कार ड्राइविंग स्कूल की कार एमपी 09 सीबी 1848 को रोका गया। पूर्व में भी 9 बार रेड लाइट जम्प किया जा चुका है। वाहन चलाना सिखा रहे नेशनल कार ड्राइविंग स्कूल के प्रशिक्षक ओपी शर्मा से पूर्व में लंबित 9 ई-चालानों की समन शुल्क राशि 4,500 रुपये वसूली गई।

18 वीं बार रेड लाइट जम्प, बुलेट जब्त :

जीपीओ चौराहा पर क्यूआरटी-3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी द्वारा टीम के साथ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान रेड लाइट जम्प करते बुलेट एमपी 09 वीएल 9996 को रोका गया। वाहन चालक निलेश काले ने कहा कि आफिस जाना है, पहली गलती है, माफ कर दीजिए। बुलेट के पूर्व में भी 17 बार रेड लाइट जम्प के लंबित चालान मिले। 18 वीं गलती के बाद बुलेट जब्त कर ली गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com