Indore Goli Kand : चिंटू ठाकुर को जेल, भाऊ 7 तक रिमांड पर

इंदौर, मध्यप्रदेश : शराब सिंडिकेट आफिस में कारोबारी पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को विजयनगर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से चिंटू ठाकुर को जेल भेज दिया गया।
चिंटू ठाकुर को जेल, भाऊ 7 तक रिमांड पर
चिंटू ठाकुर को जेल, भाऊ 7 तक रिमांड परRavi Verma

इंदौर, मध्यप्रदेश। शराब सिंडिकेट आफिस में कारोबारी पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को विजयनगर पुलिस ने मंगलवार को रिमांड समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया था, जहां से चिंटू ठाकुर को जेल भेज दिया गया। वहीं सतीश भाऊ को अपहरण के मामले में 7 अगस्त तक रिमांड पर सौंपा है।

गौरतलब है कि गत 19 जुलाई को स्कीम नं. 74 स्थित सिंडिकेट आफिस में गोलीबारी हुई थी, जिसमें शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को गोली लगी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, हेमू ठाकुर, पिंटू भाटिया, एके सिंह, आदि के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज देखने के बाद शूटरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। वारदात के बाद पुलिस ने सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, उसके शूटर रिेतेश करोसिया, शुभम आदि को गिरफ्तार किया था। चिंटू और सतीश पुलिस रिमांड पर चल रहे थे, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया।

अवैध शराब ने भटकाया ध्यान :

पूरे मामले में शुरू से ही एसपी आशुतोष बागरी ने कड़ा रुख अख्तियार कर रखा है। लेकिन पिछले सप्ताह से चले शहर में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद डीआईजी के निर्देश पर पुलिस अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ में व्यस्त हो गई। वहीं सतीश भाऊ और चिंटू से विजयनगर पुलिस पूछताछ करती रही। पुलिस फरार आरोपी हेमू ठाकुर, एके सिंह, पिंटू भाटिया सहित अन्य की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com