कलेक्टर सिंह ने कोविड उपचार योजना के पूर्व में दिए आदेश में किया संशोधन

इंदौर, मध्यप्रदेश: कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा सीएम कोविड उपचार योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के जरिए जानकारी देने के आदेश के बाद आज मंगलवार को संशोधन किया गया है।
कलेक्टर सिंह ने कोविड उपचार योजना के पूर्व में दिए आदेश में किया संशोधन
कलेक्टर सिंह ने कोविड उपचार योजना के पूर्व में दिए आदेश में किया संशोधन Deepika Pal-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां छंटने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में उपचार की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है इस बीच ही कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के जरिए जानकारी देने के आदेश के बाद आज मंगलवार को संशोधन किया गया है।

नए आदेश के तहत किया इन बातों का जिक्र

इस संबंध में, नए आदेश की जानकारी देते हुए बताते चलें कि, अब गरीबों को लाभान्वित कराने वाले अस्पतालों की संख्या 12 से बढ़ाकर 32 कर दी गई है। जिसमें अपर कलेक्टर पवन जैन नियंत्रक अधिकारी रहेंगे। वे नोडल अधिकारी के संपर्क में रहते हुए शिकायत और समस्या का निराकरण करेंगे। इसके अलावा अपर कलेक्टर संतोष टैगोर हॉस्पिटलों को मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा पोर्टल में आने वाली समस्याओं का निराकरण कराएंगे। जिसके चलते कोविड अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारियों का एडमिशन और उपचार बिना समस्या के हो सकेगा।

पूर्व में जारी आदेश में कलेक्टर मनीष सिंह ने कही थी ये बात

इस संबंध में, इंदौर शहर के कलेक्टर मनीष सिंह ने सीएम कोविड उपचार योजना के विषय में बताते हुए कहा था कि, अस्पतालों में इंजेक्शन, गोली दवाई, ऑक्सीजन और सभी जांच निःशुल्क हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना को लेकर निजी अस्पतालों में 20 फीसदी बेड आरक्षित किये गये हैं। आगे कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये चलाई जा रही आयुष्मान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। इस योजना के तहत कोरोना मरीजों को भी लाभान्वित किया जाये। किसी भी तरह की परेशानी मरीजों तथा उनके परिजनों को नहीं हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com