कोविड के चलते दीपदान महाकुंभ का टला आयोजन, महासचिव विजयवर्गीय ने दी जानकारी

इंदौर, मध्यप्रदेश: दीपदान महाकुंभ के आयोजन को टाल दिया गया है जिसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।
कोविड के चलते दीपदान महाकुंभ का टला आयोजन
कोविड के चलते दीपदान महाकुंभ का टला आयोजनDeepika Pal-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर जहा बीते कुछ दिनों से थम नहीं रहा है वहीं दूसरी तरफ होने कई कार्यक्रमों पर भी इसका असर दिखने लगा है जहां 30 नवम्बर को होने वाले दीपदान महाकुंभ के आयोजन को टाल दिया गया है जिसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।

बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने दी जानकारी

इस संबंध में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आयोजन टलने की जानकारी दी है। बताते चलें कि,ये आयोजन 30 नवंबर को पितृ पर्वत पर होने वाला था। जहां इस आयोजन में 20 हजार से अधिक लोगों के आने की सभांवना थी। अब ये भी बताया गया कि 28 फरवरी को पितृ पर्वत पर हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर दीपदान महाकुंभ का आयोजन होगा।

16 लाख दीपों से जगमगायेगा पितृ पर्वत

इस संबंध में बताते चलें कि, पितृ पर्वत पर 28 फरवरी 2019 को हनुमानजी की विशालकाय प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। जहां अब हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर 16 लाख दीपों से पितृ पर्वत जगमगाएगा तो वहीं ये आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com