मंत्री सिलावट से युवती के तीखे सवाल
मंत्री सिलावट से युवती के तीखे सवालSyed Dabeer-RE

इंदौर: मंत्री सिलावट से युवती के तीखे सवाल,मामले में सुर्खियां हुई तेज

इंदौर,मध्यप्रदेश: मंत्री तुलसी सिलावट पर एक कार्यक्रम के दौरान युवती ने तीखे सवाल दाग दिए जिस पर युवती के खिलाफ फेसबुक पर तीखी टिप्पणी और ट्रोल किया जा रहा है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल में एक ओर जहां कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के राजनीतिक जगत में शिवराज सरकार के मंत्रिमडल का विस्तार के बाद विपक्ष में बयानबाजी की खबरों के बीच एक नया मामला सामने आया है। जिसमें मंत्री तुलसी सिलावट पर एक कार्यक्रम के दौरान युवती ने तीखे सवाल दाग दिए जिस पर युवती के खिलाफ फेसबुक पर तीखी टिप्पणी और ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं युवती के खिलाफ लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के निपनिया क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान लोगों की भीड़ में से साबिर की रहने वाली एक युवती उपासना शर्मा ने मंत्री सिलावट पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। जिसमें युवती उपासना शर्मा ने सवाल पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कर्ज माफी को लेकर ट्वीट करते थे, अब उसी पर सवाल क्यों उठा रहे। एक अच्छीभली चलती सरकार को गिराकर आपको कैसा लग रहा है? फिर चुनाव होंगे, जनता का पैसा बर्बाद होगा। वहीं कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आकर आपको कैसा लग रहा है, इस पर सिलावट असहज हो गए और थोड़ा संभलकर बोले कि, पूर्व सरकार में वचन पत्र के वादे पूरे नहीं हो रहे थे। ऐसे सवाल पूछने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवती को रोकने का प्रयास किया इस पर युवती ने कहा कि मैं भी उनकी वोटर हूं। इस मामले में सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

सोशल मीडिया और बीजेपी समेत सिंधिया समर्थकों ने युवती को किया ट्रोल

इस संबंध में, कार्यक्रम के दौरान जहा लोगों ने युवती को समझाकर बिठा दिया वहीं इस वाकए के बाद वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है जहां फेसबुक पर बीजेपी और सिंधिया समर्थकों ने युवती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की वहीं ट्रोल करते हुए उसे कांग्रेस का एजेंट बताया गया है। फ़िलहाल इस मामले में सोमवार को युवती ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com