दिग्विजय का तीखा वार : क्या आपने 'गोली मारो' क्रोनोलॉजी को समझा..?

इंदौर, मध्यप्रदेश: कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का केंद्र और नेताओं पर तीखा प्रहार, भाषण के साथ साधा निशाना।
 पूर्व मंत्री दिग्विजय का तीखा वार
पूर्व मंत्री दिग्विजय का तीखा वारSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कभी भी किसी मुद्दें पर बोलने से नहीं चूकते जिसके चलते उनके कई बयान अक्सर चर्चा में आते रहते हैं। इसके चलते ही प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री समेत दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि, 'एक और क्रोनोलॉजी का अब हमें पता लग रहा है। एक केंद्रीय मंत्री का कहता है कि 'गोली मारो' और फिर उनका एक आदमी आता है और गोलियां चलाता है, पुलिस खड़ी रहती है, क्या आपने इस क्रोनोलॉजी को समझा?

दिग्गी का तीखा प्रहार :

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने दिल्ली में सीएए को लेकर प्रदर्शनों के बीच फायरिंग की घटनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि, केंद्र की बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग इस प्रकार की घटनाओं पर चुप्पी साधे है। बीजेपी का हर कदम क्रोनोलॉजी के तरह से चल रहा है। पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, फिर वो नाबालिग जिसने जामिया में गोली चलाई, फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अब कपिल गुज्जर। दिल्ली पुलिस मौन तमाशा देख रही है, पुलिस कमिश्नर को तो एक्सटेंशन मिल गया, क्या हमें गृह युद्ध की तरफ धकेला जा रहा है? साथ ही दिल्ली पुलिस पर निशानिया सवाल खड़े करते हुए सिंह ने कहा कि, 'एक और क्रोनोलॉजी का अब हमें पता लग रहा है। एक केंद्रीय मंत्री का कहता है कि 'गोली मारो' और फिर उनका एक आदमी आता है और गोलियां चलाता है, पुलिस खड़ी रहती है, क्या आपने इस क्रोनोलॉजी को समझा? यह एक गंभीर बयान था लेकिन चुनाव आयोग ने उसे कोई सजा नहीं दी, क्या आपने इस क्रोनोलॉजी को समझा?

केंद्र पर साधा निशाना :

अपने बयान से केंद्र और चुनाव आयोग को घेरते हुए सिंह ने कहा- केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री भड़काऊ बयान और नारेबाजी करते हैं लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें कोई उचित दंड नहीं दिया है, केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह ने हमें एक क्रोनोलॉजी दी है कि, पहले नागरिकता संशोधन लाया जाएगा, फिर एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) और इसके बाद एनआरसी को प्रस्तुत करेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान :

बता दें कि, हाल ही में बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने मंच से विवादित नारे लगाते हुए कहा था कि, देश के गद्दारों को... जिसके बाद मंच के नीचे से मौजूद लोगों द्वारा गोली मारो के नारे लगाए गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विवादित बयान दे चुके हैं, जिसमें कहा कि, बोली से नहीं मानेगा तो गोली से मान जाएगा। इन बयानों के बाद बीते दिन शनिवार को दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस के बेरिकेड के पास एक युवक द्वारा सांप्रदायिक नारेबाजी करते हुए हवा में गोली चलाने का मामला सामने आया था जिसमें युवक का नाम कपिल गुज्जर बताया जा रहा है। युवक ने ‘जय श्रीराम’, ‘हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद’, ‘हमारा देश हिंदू राष्ट्र है’जैसे नारे लगाए और कहा कि ‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदू की चलेगी’।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com