दिवाली की खुशियां बांटने के लिए तैयार है बाजार
दिवाली की खुशियां बांटने के लिए तैयार है बाजारRavi Verma

Indore : दिवाली की खुशियां बांटने के लिए तैयार है बाजार

इंदौर, मध्यप्रदेश : दिवाली की खुशियां बांटने के लिए रोशनी का बाजार तैयार हो गया है। बाजार में चीनी उत्पाद भी काफी संख्या में हैं, लेकिन शहर के मार्केट्स में लोकल देशी उत्पादों की पहुंच भी बढ़ी है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। दिवाली की खुशियां बांटने के लिए रोशनी का बाजार तैयार हो गया है। अगले सप्ताह धनतेरस, दिवाली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद लेकर व्यापारी नए-नए उत्पादों व स्टॉक मंगवा रहे हैं। पिछले साल कोरोना की मार के कारण हुए नुकसान की भरपाई की कारोबारियों को उम्मीद है। दिवाली पर घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में झालरें सजाई जाती हैं और रोशनी के त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। इसके लिए शहर में इलेक्ट्रिकल उत्पादों के प्रतिष्ठानों पर खास सजावट भी की गई है। झालर, झूमर, एलईडी स्ट्रिप्स के अलावा इन दिनों फिलामेंट वाले बल्ब की ज्यादा मांग है। महज चार वॉट के इस बल्ब से रोशनी के अलावा घरों व प्रतिष्ठानों की खूबसूरती भी बढ़ती है और बिजली खर्च भी कम होता है। बाजार में चीनी उत्पाद भी काफी संख्या में हैं, लेकिन शहर के मार्केट्स में लोकल देशी उत्पादों की पहुंच भी बढ़ी है। डेकोरेटिव वॉल लैंप को ग्राहक पसंद कर रहे हैं। रंग-बिरंगे कांच से बने इन लैंप को जलाने पर अच्छी रोशनी के साथ कमरे का लुक भी बढ़ता है। रानी पुरा, जेल रोड, पाटनीपुरा, सियागंज सहित शहर के तमाम इलाकों में इलेक्ट्रिकल उत्पादों की रेंज ग्राहकों को लुभा रही है।

रोशनी के साथ-साथ खूबसूरती भी बढ़ा रही लाइटें :

प्रकाश का पर्व कहे जाने वाले दीपावली को लेकर बाजार में इस बार रंग-बिरंगी झालर से लेकर कैंडल टी-लाइट और दीपक लाइट भी छाई हुई है। इनके हरे, पीले, नीले, गुलाबी, लाल, नारंगी और मल्टी कलर ऐसे हैं जो देखते ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं इस बार दिवाली पर जगमगाहट बढ़ने के लिए कुछ ऐसी लाइट भी आई है जिन्हें रिमोट से भी कंट्रोल किया जा सकता है। कुछ लाइटें घर को रोशन करने के साथ-साथ खूबसूरती भी बढ़ाने का काम कर रही है। इस लाइट में एलईडी बल्ब लगा हुआ है इसमें इनबिल्ट कंट्रोलर भी है साथ ही यह ईको फ्रेंडली भी है।

उत्पादों के माद भी 20 प्रतिशत तक बढ़े :

दुकान संचालकों के अनुसार दिवाली से बाजार को काफी उम्मीदें हैं। कारोबारियों ने स्टॉक मांग लिए हैं। पिछले साल कोविड के चलते जो नुकसान हुआ था उसकी भरपाई इस बार होने की उम्मीद है। इस बार दिवाली पर कई डेकोरेटिव आइटम्स बाजार में उपलब्ध है। एक साल मेें कच्चे माल की कीमत बढ़ने से उत्पादों के दाम भी 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़े हैं। कारोबारियों को दाम बढ़ने से बाजार पर प्रतिकूल असर की चिंता भी सता रही है। कारोबारियों ने बताया फिलामेंट बल्ब की ज्यादा मांग है। चीनी उत्पादों को टक्कर देने के लिए स्वदेशी उत्पादों की रेंज भी बाजार में हैं। झालर, एलईडी, स्ट्रिप्स के दाम भी 20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं जिससे लागत भी बढ़ी है लेकिन इसकी बिक्री को लेकर चिंता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com