600 से अधिक तैयार प्री-कॉस्ट सेगमेंट की लॉन्चिंग
600 से अधिक तैयार प्री-कॉस्ट सेगमेंट की लॉन्चिंगसांकेतिक चित्र

Indore : मेट्रो प्रोजेक्ट में जल्द ही बिछने लगेगी पटरियां

इन्दौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश शासन के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेट्रो रेल के लिए इंदौर और भोपाल में तेजी से काम किया जा रहा है। गार्डर लॉन्चिंग के लिए दूसरी विशाल क्रेन भी इंदौर आई।

इन्दौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश शासन के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मेट्रो रेल के लिए इंदौर और भोपाल में तेजी से काम किया जा रहा है। इंदौर में मेट्रो के पहले चरण के लिए कई भारी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। प्रारंभिक हिस्से में पिल्लर निमार्ण के साथ अब गर्डर लांचिग का काम तेजी से किया जाएगा। इसके लिए बैंगलौर से दूसरी विशाल क्रेन भी इंदौर पंहुच गई। अब निमार्ण कंपनी इसे रेडिसन चौराहे से आगे के काम में लगाएगी, जबकि पहली क्रेन आईएसबीटी से आगे के काम में लगी है।

मेट्रो प्रोजेक्ट का काम सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 से लेकर रिंग रोड तक तेज गति से चल रहा है। 600 से अधिक जो सेगमेंट प्री-कॉस्ट तैयार किए गए हैं, उन्हें गर्डर लॉन्चिंग क्रेन के जरिए लगाया जाएगा और उसके बाद पटरियों को बिछाने का काम भी शुरू होगा। गर्डर चढ़ाने के लिए दूसरी विशाल क्रेन भी इंदौर पहुंच गई है।

वर्तमान में जारी कार्य में 31.55 किलोमीटर का पहला चरण पूरा किया जाएगा, जिसमें 29 स्टेशन बनेगें। जिनमें 23 जमीन के ऊपर एलिवेटेड और आधा दर्जन अंडरग्राउंड स्टेशन रहेंगे। जानकारी के अनुसार अभी एमआर-10 से लेकर रिंग रोड तक चूंकि यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है और इससे यातायात अवरुद्ध भी हो रहा है, जिसके चलते रात 2 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक तेजी से कार्य किया जा रहा है। वही 75 एकड़ जमीन पर मेट्रो डिपो का काम भी शुरू हो गया है। वहीं गांधी नगर फुट ओवरब्रिज के समीप बनने वाले मेट्रो स्टेशन का भी काम शुरू हो चुका है। अगले साल अगस्त तक एक लाइन में मेट्रो चलाने का लक्ष्य भी रखा गया है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा इंदौर-भोपाल में मेट्रो के पहले चरण का काम कराया जा रहा है। एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, वहां से एमआर-10 होते हुए रिंग रोड, शहीद पार्क और उसके आगे रोबोट चौराहा तक इन दिनों काम चल रहा है। गर्डर लॉन्चिंग के लिए पिछले दिनों लोड टेस्टिंग भी सफलतापूर्वक हो गई और एमआर-10 टोल नाके से शहीद पार्क तक 181 पीलर का निर्माण भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com