इंदौर से शुरू होंगी 40 से ज्यादा नई उड़ानें
इंदौर से शुरू होंगी 40 से ज्यादा नई उड़ानेंSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर से शुरू होंगी 40 से ज्यादा नई उड़ानें

इंदौर, मध्यप्रदेश : समर शेड्यूल 27 मार्च से, 95 उड़ानें प्रस्तावित। चंडीगढ़ और चेन्नई के साथ पहली बार जम्मू और विशाखापट्टनम उड़ान भी।

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर के हवाई यात्रियों की सुविधा में एक बार फिर से विस्तार होने की संभावना है। प्रस्तावित समर शेड्यूल में इंदौर से 40 से ज्यादा नई उड़ानें शुरू होंगी और उड़ानों की कुल संख्या 95 होगी। इसमें पहली बार विशाखापट्टनम और जम्मू के लिए भी उड़ान की शुरुआत होगी। वहीं लंबे अरसे बाद एयर इंडिया की सहयोगी एलाइंस एयर भी इंदौर से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा देश के सभी एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों के लिए साल में दो बार फ्लाइट शेड्यूल जारी किया जाता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को समर शेड्यूल और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है।

इसी आधार पर डीसीसीए प्रस्तावित शेड्यूल तैयार कर इन्हें संबंधित एयरपोर्ट को स्वीकृति के लिए भेजता है। जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत 27 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल के लिए डीजीसीए ने प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया है। इसमें 95 उड़ानों की जानकारी दी गई है, जबकि अभी इंदौर से रोजाना करीब 44 उड़ानों का ही संचालन हो रहा है। इस तरह 27 मार्च से इंदौर से 40 से ज्यादा उड़ानें शुरू हो सकती हैं। लॉकडाउन के बाद ज्यादातर उड़ानें बंद हो गईं, लेकिन दूसरी लहर के बाद कई उड़ानें फिर शुरू हुईं और दिसंबर 2021 में उड़ानों की संख्या 66 तक पहुंची। लेकिन जनवरी में तीसरी लहर के कारण ज्यादातर उड़ानें बंद हो चुकी हैं।

इंदौर से समर शेड्यूल में पहली बार इंडिगो एयरलाइंस ने आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए उड़ान शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने जम्मू फ्लाइट की भी घोषणा की है। ये दोनों ऐसे शहर हैं, जहां के लिए अब तक इंदौर से कोई सीधी उड़ान संचालित नहीं हुई है। इन उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। करीब डेढ़ माह से इंदौर से लगातार उड़ानों के निरस्त होने से जो उड़ानें चल रही हैं, उनमें यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे इन उड़ानों में किराया सामान्य से कहीं ज्यादा हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com