सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर भड़कीं निगमायुक्त पाल सिंह, ली बैठक

इंदौर, मध्यप्रदेश: निगमायुक्त प्रतिभा पाल सिंह सफाई व्यवस्था देखने मौके पर पहुंची कचरे के ढेर को देखकर भड़क गईं और फटकार लगाई।
सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर भड़की  निगमायुक्त पाल सिंह
सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर भड़की निगमायुक्त पाल सिंहDeepika Pal-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना के संकट जहां बना हुआ है वहीं संकटकाल के बीच स्वच्छ शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर एहतियात बरती जा रही है इस बीच ही सफाई व्यवस्था देखने सुबह जैसे ही निगमायुक्त प्रतिभा पाल सिंह मौके पर पहुंची कचरे के ढेर को देखकर भड़क गईं और फटकार लगाई।

सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर लगाई फटकार

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन धनतेरस पर सुबह से ही निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाल लिया था जहां वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं। जिसमें कई जगहों में से श्रीनगर कांकड़ में झाड़ू लगने के बाद भी कचरे के ढेर था जिसे लेकर क्षेत्रीय सीएसआई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि, दरोगा को कचरा उठवाने का होश ही नहीं है।

समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

इस संबंध में, शहर की निगमायुक्त पाल सिंह ने सुबह सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। जहां सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, दिवाली के अगले दिन कहीं भी गंदगी नजर नहीं आए। दिवाली के अगले दिन सुबह 5 बजे शहर की सफाई हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें। हर क्षेत्र में कचरा तत्काल उठाया जाए। डोर-टू-डोर कचरा संक्रमण वाहन भी प्रत्येक घर से कचरा उठाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com