एमवायएच की आईसीयू का हाल, घर से लाना पड़ रहे पंखे
एमवायएच की आईसीयू का हाल, घर से लाना पड़ रहे पंखेSocial Media

Indore : एमवायएच की आईसीयू का हाल, घर से लाना पड़ रहे पंखे

शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। आईसीयू में भर्ती मरीज को एसी की जरूरत होती है, लेकिन एमवायएच में हालत यह है कि यहां एसी तो ठीक पंखे भी आईसीयू में भर्ती मरीजों को नसीब नहीं हो रहे हैं।

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एक बार फिर बदहाली का शिकार होता नजर आ रहा है। इन दिनों शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। आईसीयू में भर्ती मरीज को एसी की जरूरत होती है, लेकिन एमवायएच में हालत यह है कि यहां एसी तो ठीक पंखे भी आईसीयू में भर्ती मरीजों को नसीब नहीं हो रहे हैं। हालत यह है कि मरीजों के परिजनों से कहा जा रहा है कि वो यदि उनके मरीजों को ठंडी हवा देना हो, तो अपने घरों से पंखे लेकर आएं। इसको लेकर एक मरीज के परिजन ने मंगलवार को अस्पताल में मीडिया के सामने अस्पताल की पोल खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए।

प्रबंधन भी नहीं दे रहा इस तरफ ध्यान :

युसुफ खान पिता जलील खान, पता- 1/1, सुगंदा नगर ने मंगलवार को अस्पताल में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेरी मामी फेमिदा बी का एक्सीडेन्ट हो गया था तथा उनका इलाज हेतु एमवाय हास्पिटल में भर्ती करवाया गया। आपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में रखने की सलाह दी गई। अस्पताल की वर्तमान में हालत यह है कि न तो अस्पताल के आईसीयू के एसी चल रहे हैं और न ही पंखे ठीक ढंग से काम कर रहे हैं। इस संबंध में डॉक्टर और स्टाफ से कहा गया, तो उनका कहना था कि अपने मरीज को ठंडी हवा देना है, तो घर से पंखे लेकर आओ। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं शिकायत करने जाओ, तो अभद्र व्यवहार किया जाता है। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक, मंत्री, कलेक्टर के साथ ही सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है। वहीं इस संबंध में अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. जेके वर्मा का कहना था कि अस्पताल में कूलर, पंखे की पर्याप्त व्यवस्था है। कभी आईसीयू का एसी खराब हो जाता है, तो थोड़ी दिक्कत आ जाती है। फिर भी हम शिकायत मिली तो मामले की जांच कराएंगे।

मरीजों के नाम पर करोड़ों का बजट :

ऐसा नहीं है कि अस्पताल के पास फंड या किसी अन्य तरह की परेशानी है। एक पुकार पर दानदाता अस्पताल को लाखों का दान देने को तैयार हो जाते हैं। इसके बाद भी मरीजों को अस्पताल में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ठंड में ठंड, तो गर्मी में गर्मी से और बारिश में पानी से मरीज परेशान होते हैं। अस्पताल के आईसीयू में हर तीन-चार वर्ष एसी बदले जाते हैं, लेकिन इनका ठीक तरह से रख-रखाव पीडब्ल्यूडी द्वारा न किए जाने से यह खराब हो जाते हैं। वार्ड में भी अक्सर पंखे और लाइट बंद रहती है। इसलिए लोगों को स्वयं ही घर से पंखे लाने को मजबूर होना पड़ता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com