आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
आयुक्त ने ली समीक्षा बैठकRaj Express

Indore : 1 लाख के लक्ष्य में से अब तक 91898 रेन वॉटर हावेस्टिंग लगाए गए

इंदौर, मध्यप्रदेश : 10 सितम्बर तक लक्ष्य पूर्ण करने के समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश। आयुक्त द्वारा रैन वॉटर हावेस्टिंग कार्य की समीक्षा बैठक।

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में चलाए जा रहे भू -जल संरक्षण अभियान के तहत रेन वॉटर हावेस्टिंग के संबंध में सिटी बस आफिस में बुधवार को आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, भवन अनुज्ञा प्रमुख अनुप गोयल, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त भवन अधिकारी, समस्त भवन निरीक्षक, एनजीओ प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर का भू-जल स्तर नीचे जा रहा है, हमारा प्रयास होगा कि वर्षाकाल के दौरान वर्षा जल का किस प्रकार से संरक्षण व संग्रहण कर सकते है, इस हेतु आवश्यक रैन वॉटर हॉवेस्टिंग सिस्टम/युनिट का निर्माण किये जाने हेतु शहर में 1 लाख रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अब तक शहर में 91,898 से अधिक रैन वॉटर होवस्टिंग यूनिट लगाई गई है।

इनमें शहर के धार्मिक स्थल भी शामिल हैं, जिसमें मंदिरो में 97, मस्जिद में 84, गुरुद्वारे में 38, चर्च में 75 व अन्य धार्मिक स्थलो पर भी रैन वॉटर हावेस्टिंग लगाए गए है,साथ ही शहर मेें स्थित 70467 अपार्टमेंट, 60 बैंक, 418 सेंटर, 3963 कमर्शियल इस्टेबलिशमेंट, 690 एज्युकेशन इंस्टीटयुट, 128 उद्यान, 194 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, 12640 घरों में, 1001 व्यवसायिक भवन व अन्य स्थानो में रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य पूर्ण किया गया है।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भू-जल संरक्षण के तहत शहर के भू जल स्तर को बढ़ाने के लिये, आगामी 10 सितम्बर तक शेष स्थानो पर रैन वॉटर हावेस्टिंग लगाकर 1 लाख के लक्ष्य प्राप्ति के लिये समस्त जोनल अधिकारी को दि ग आयुक्त पाल द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह अपने जोन/वार्ड क्षेत्र के पार्षदो व जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर भू-जल संरक्षण अभियान के तहत रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के शेष रहे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सहयोग ले और जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिको से चर्चा करे और उन्हे रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये अनुरोध करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com