सफाई में सिक्सर लगाने की तैयारी हुई तेज
सफाई में सिक्सर लगाने की तैयारी हुई तेजSocial Media

Indore : सफाई में सिक्सर लगाने की तैयारी हुई तेज, होली बाद सर्वे होने की संभावना

इंदौर, मध्यप्रदेश : नगर एक बार स्वच्छता सर्वे में अव्वल आकर सिक्सर लगाने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए एक बार फिर पूरे अमले को मैदान में झोंका जा रहा है, ताकि कहीं कोई कमी न रहे।

इंदौर, मध्यप्रदेश। नगर नगर एक बार स्वच्छता सर्वे में अव्वल आकर सिक्सर लगाने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए एक बार फिर पूरे अमले को मैदान में झोंका जा रहा है, ताकि कहीं कोई कमी न रहे। गत बार कोरोना के बाद भी इंदौर में सफाई को लेकर निगम अमला सक्रिय था। इस बार भी निगम सक्रिय हो चुका है, लेकिन अभी भी कई स्थानों पर जैसी सफाई नजर आना चाहिए वो नहीं आ रही है।

शहर के मुख्य स्थानों, चौराहों, सड़कों पर तो नियमित सफाई हो रही है और चकाचक भी नजर आ रही है। निगमायुक्त भी इन्हीं स्थानों का दौरा कर रही हैं, लेकिन वहीं गली-मोहल्लों, कालोनी में वर्तमान में निगम अमला चुस्त नजर नहीं आ रहा है। सड़कों की नियमित सफाई और प्रतिदिन कचरा नहीं उठ रहा है। यदि इस तरफ सर्वे के पूर्व ध्यान नहीं दिया गया तो मुश्किल बढ़ सकती है।

सड़क खराब करने वालों पर स्पॉट फाइन :

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मैदानी अमले को आदेश दिया है कि सड़क बदरंग करने वालों के खिलाफ तगड़ा जुर्माना करें। आदेश मिलते ही अमल भी शुरू हो गया। जोन-19 की स्कीम-140 में जगह-जगह बंधन मैरिज ब्यूरो और सार्थक प्रिंटिंग प्रेस के पंपलेट, बैनर और पोस्टर लगे थे। सीएसआई अरविंद पथरोड़, सहायक सीएसआई महेंद्र सिंह चौहान और धीरेंद्रसिंह सिसौदिया ने इन दोनों के मालिकों का पहले तो पता लगाया, फिर उन पर दस-दस हजार रुपए स्पॉट फाइन किया। अभी तक सेहत अमला इस तरह के पंपलेट और पोस्टर हटा देता था, लेकिन आयुक्त ने अब आदेश दिए हैं कि इन पर लिखे नंबर से मालिकों तक पहुंचे और तगड़ा जुर्माना वसूलें। आदेश के बाद बाकी जोन में भी जहां-जहां इस तरह के इश्तेहार मिल रहे हैं, वहां जुर्माना किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर निगम ने सांवेर रोड की दो फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पॉट फाइन वसूला। मेसर्स रेहमद प्लास्टिक प्लांट के मोह्मद अली से 8 हजार रुपए और मेसर्स लक्ष्मी प्लास्टिक से पंद्रह हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील ने कार्रवाई की। इन दोनों कंपनियों का गंदा पानी ईटीपी लाइन में जा रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com