यशंवत सागर के गेट खुले
यशंवत सागर के गेट खुलेRavi Verma

Indore : सावन की झड़ी से बारिश का आंकड़ा साढ़े 17 इंच के पार

इंदौर, मध्यप्रदेश : जोरदार बारिश से यशवंत सागर भी हुआ ओवर फ्लो। शहर के अन्य तालाबों में भी है बेहतर स्थिति।

इंदौर, मध्यप्रदेश। सावन का महीना शुरू होते ही शहर में बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो मंगलवार दोपहर बाद थोड़ा थमा। सावन की पहली झड़ी से मौसम में पूरी तरह से ठंडक घुल गई है और लगातार गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसमी बारिश का आंकड़ा भी राहत देने वाला आया है।

एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम 5.30 बजे तक कुल बारिश 17.6 इंच (447.8 मिमी) हो चुकी है। आसमान में अभी भी काले बदल छाए हुए हैं। अब तक हुई बारिश से किसानों के साथ ही आम लोगों के चेहरे भी खिले हुए हैं। रुक-रुककर हो रही बारिश जहां खेती के लिए फायदेमंद है, तो वहीं आमजन के काम-धंधे भी प्रभावित नहीं हो रहे हैं और जमीन में भी पानी पेवस्त हो रहा है, जिससे जमीन का जलस्तर बढ़ेगा।

सवा घंटे तक खोला यशवंत सागर का एक गेट :

गत दो दिनों से हो रही बारिश के चलते मंगलवार सुबह यशवंत सागर पूरी तरह से लबालब भर गया। तालाब में पानी इतना आ गया कि सुबह करीब 7 बजे इसका पानी निकालने के लिए एक गेट को करीब एक घंटे 20 मिनिट तक खोलना पड़ा। इसके बाद वापस गेट बंद कर दिया गया । इंदौर में इस साल बारिश की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर बनी हुई है । लगातार इंदौर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण सोमवार रात से यशवंत सागर पर नगर निगम के अधिकारी नजर रखे हुए थे। कारण यदि तालाब में उसकी क्षमता से ज्यादा पानी जमा हो जाता तो तालाब की पाल के फूटने का खतरा पैदा हो जाता। यही कारण है कि जैसेे ही तालाब क्षमता के मुताबिक 19 फीट भरने के बाद इसके गेट खुलना शुरू कर दिए जाते हैं। बारिश थमने के कारण केवल एक ही गेट खोला गया था।

बड़ा बिलावली भी आधे से ज्यादा भरा :

शहर के अन्य तालाबों की बात की जाए तो बड़ी बिलावली की क्षमता 34 फीट है और वो 20.2 फीट तक भर चुका है। छोटी बिलावली फिलहाल खाली है। बड़ा सिरपुर की क्षमता 16 फीट है, वो 12 फीट तक भर चुका है। इसी प्रकार छोटा सिरपुर की क्षमता 14 फीट है और वो 13 फीट भर चुका है। वहीं पिपलियापाला की क्षमता 22 फीट है, यह 10.11 फीट भर चुका है। लिम्बोदी तालाब में भी अच्छा पानी आ चुका है। इसकी क्षमता 16 फीट है और वो 7 फीट तक भर चुका है। आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होती है, तो यह तालाब भी अपनी क्षमता के अनुरूप भर जाएंगे। इन तालबों के भरने से जहां जमीनी जलस्तर में वृद्धि होती है, वहीं यशवंत सागर और बिलावली से शहर में जल सप्लाई किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com