इंदौर में शुरू होगा सीरो सर्वे, 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए जाएंगे सैम्पल

इंदौर, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के सर्वाधिक कोरोना से प्रभावित रहे इंदौर जिले में तीसरी लहर के मद्देनजर कल 18 वर्ष तक के बच्चों का सीरो सर्वे शुरू किया जाएगा।
इंदौर में शुरू होगा सीरो सर्वे
इंदौर में शुरू होगा सीरो सर्वेसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सर्वाधिक कोरोना से प्रभावित रहे इंदौर जिले में तीसरी लहर के मद्देनजर कल 18 वर्ष तक के बच्चों का सीरो सर्वे शुरू किया जाएगा। महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के (एमजीएम) अधिष्ठाता (डीन) डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि सर्वे का उद्देश्य बच्चों में एंटीबॉडी मौजूदा स्थिति जानना है। सर्वे के लिए 45 टीम तैयार की गई है, जो चिन्हित क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों का सैम्पल ले सकेगी। सर्वे में चिन्हित क्षेत्रों का चयन लॉटरी से किया गया है। वहीं सर्वे में शामिल किये जाने वाले बच्चों का चयन रेंडम किया गया है। सीरो सर्वे के तहत शहरी आबादी के दो हजार बच्चो के सैंपल लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

डॉ. दीक्षित ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सर्वे में लिए गए सैम्पल की जांच यही एमजीएम स्थित प्रयोगशाला में की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस प्रयोगशाला के पास लगभग 300 सैम्पल एक बार में जांचने की क्षमता है। उन्होंने यह भी बताया कि 300 सैम्पल की जांच करने में लगभग दो घंटे का समय लग सकता है। उन्होंने स्वीकार किया कि जांच के लिए आवश्यक किट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसके लिए हम जिम्मेदारों से सम्पर्क में है।

उन्होंने बताया कि जांच के लिए 'नॉन कम्युनिकेबल डिसीज' (एनसीडी) किट दिल्ली से मंगवाई जा रही है। इस किट की खासियत है कि इसमें जरूरत पड़ने पर सैंपल की रिपीट टेस्टिंग भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जांच परिणाम एक सप्ताह में तैयार किये जाने का लक्ष्य है।

अधिष्ठाता ने बताया सैम्पल एकत्रीकरण के कार्य के लिए हमारी निर्भरता लोक स्वास्थ्य महकमे पर है। चयनित नर्सिंग स्टाफ को कार्य पद्धति का प्रशिक्षण दे दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल सोमवार को 25 वार्डों में टीमें जाएंगी। जहां जाकर टीम कम से कम 50 बच्चों के सैंपल लेगी।

उल्लेखनीय है इससे पहले पिछले साल अगस्त में एक ऐप बेस सर्वे इंदौर में किया जा चुका है। ऐसे ही इस बार भी ऐप के माध्यम से घरों का सिलेक्शन किया जा रहा है। घर सिलेक्ट होने के बाद टीम उस घर पर जाकर बच्चे का सेम्पल लेगी। सर्वे कार्य लगभग आगामी एक सप्ताह में पूर्ण होने का अनुमान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com