तुम मुझे वोट दो-मैं तुम्हें शराब दूंगा
तुम मुझे वोट दो-मैं तुम्हें शराब दूंगाRaj Express

Indore : तुम मुझे वोट दो-मैं तुम्हें शराब दूंगा, चुनाव और शराब के बीच गठबंधन

इंदौर, मध्यप्रदेश : चुनाव के मौसम में मदिरा प्रेमियों की तो लाटरी लग जाती है क्योंकि कई प्रत्याशी चुनाव में वोट के लिए मुफ्त की शराब बंटवाते हैं।

इंदौर, मध्यप्रदेश। नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी हलचल शुरु हो गई है। चुनाव के मौसम में मदिरा प्रेमियों की तो लाटरी लग जाती है क्योंकि कई प्रत्याशी चुनाव में वोट के लिए मुफ्त की शराब बंटवाते हैं। इन नेताओं का हर चुनाव में यही नारा होता है कि तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें शराब दूंगा। वैसे तो अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस और आबकारी विभाग का शिकंजा है उसके बाद भी अवैध शराब धड़ल्ले से बेची और बांटी जा रही है।

आने लगे सामने मामले :

शराब देकर वोट मांगने के मामले मे किशनगंज पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज कर स्कार्पियो भी बरामद की है। अदिती विहार कालोनी में रहने वाले अनूप कुमार और प्रवीणकुमार सिंह इलाके में शराब बांट रहे थे और वे कह रहे थे कि तुम्हें फावड़ा के निशान पर ही वोट देना है। इस बात की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने स्पाट पर पहुंचकर छापा मारा। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर 13 चुनावी होर्डिंंग्स और 18 बल्क लीटर शराब जब्त की है।

बस्ती से लेकर कालोनी तक जैसी मांग वैसी शराब :

चुनाव के दौरान बस्तियों से लेकर पाश इलाके में भी अवैध रुप से शराब बांटना कोई नई बात नहीं है। प्रत्याशियों के नाम घोषित होते ही अब उनके समर्थक ये पता लगा रहे हैं कि नेताजी के कौन से इलाके में कौन सी शराब बांटना है। बस्तियों में देशी शराब धड़ल्ले से बांटी जाती है तो कई पाश इलाकों में बीयर और अंग्रेजी शराब का लालच देकर वोट मांगे जाते हैं।

नेताजी बोल देते हैं हमारा कोई लेना-देना नहीं :

अक्सर चुनाव के मौसम में शराब बांटते हुए जब कार्यकर्ता पकड़े जाते हैं तो नेताजी तत्काल बोल देते हैं कि हमें तो जनता का सहयोग मिल रहा है हम चुनाव जीत रहे हैं फिर हम शराब क्यों बंटवाएंगे। इस शराब बांटने के मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं। वैसे भी शराब पकड़ी जाने के बाद जो धाराएं लगाई जाती हैं उसमें आसानी से जमानत मिल जाती है, इसलिए कार्यकर्ताओं को पहले ही इस बात के लिए तैयार कर लिया जाता है कि नेताजी का नाम मत बताना।

हर इलाके में तय है शराब बांटने वाले पट्ठे :

वोट के लिए शराब बांटने के मामले में कोई भी पार्टी अछूती नहीं है। कोई भी राजनीतिक दल हो या निर्दलीय प्रत्याशी सभी चुनाव के मौसम में अपने चाहने वाले मदिरा प्रेमियों को भूलते नहीं हैं। वे अपने उन चहेतों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध करवा देते हैं। वैसे कई इलाकों में तो पार्टी के तय कार्यकर्ता ही शराब बांटते हैं विधानसभा चुनाव हो लोकसभा चुनाव हो या फिर नगर निकाय के चुनाव मदिरा प्रेमी इनके पास पहुंच ही जाते हैं और उन्हें निराशा भी नहीं होती,बोतल मिल ही जाती है।

हो गई शराब एकत्र करने की तैयारी :

नगर निगम चुनाव को लेकर कुछ ही दिन शेष है। छुटभैय्ये नेताओं ने अपने-अपने इलाके की सूची बना ली है और ये भी अनुमान लगा लिया है कि किस इलाके में कितनी शराब बांटनी है। इसे लेकर रणनीति तय की जा रही है कि शराब किसके यहां रखी जाएगी कौन-कौन से ठिकानों से ये शराब वोटरों को दी जाएगी। ये भी पता लगाया जा रहा है कि वोटिंग के कितने दिन पहले कहां-कहां शराब की पेटी पहुंचानी है। ये सब रणनीति गुप्त रुप से तैयार हो रही है।

सावधान..कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है :

पुलिस के क्राइम कंट्रोल अभियान के तहत गुंडे-बदमाशों के साथ ही नशेडिय़ों और नशे के कारोबारियों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के अड्डों पर छापे मारे जा रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में अवैध शराब जब्ती के प्रमुख मामले इस प्रकार हैं।

देपालपुर पुलिस ने गोकुलपुर से शराब बेचते हुए गुलाबसिंह को गिरफ्तार किया। खुडैल पुलिस ने ग्राम तिल्लौर से आजाद को दबौचा। बड़गोंदा पुलिस ने ग्राम धवलाय में कच्ची शराब के साथ भेरूसिंह को पकड़ा। छत्रीपुरा पुलिस ने रितिक पिता संजय मेवाड़े को लाबरिया भेरु,वसीम पिता मुनव्वर खान को माली मोहल्ला, कुंदन पिता जितेंद्र बैरागी को माली मोहल्ला और समाजवाद नगर से सूरज उर्फ गोलू को कच्ची शराब के साथ पकड़ा। रावजीबाजार पुलिस ने कुणाल पिता राजेंद्र यादव को आलापुरा से अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। हीरानगर पुलिस ने रविदास नगर से कमल को अवैध शराब सहित बंदी बनाया। खजराना पुलिस ने जिंसी के मो. शाहिद को वेलोसिटी टाकीज के सामने कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। खजराना में ही सपना को पटेल मोहल्ला से शराब बेचते हुए बंदी बनाया गया। लसूडिय़ा पुलिस ने विशाल पिता गंगाराम राठौर को निपानिया में कच्ची शराब के साथ पकड़ा। खंडवा का सुनील पिता मुंशी राठौर न्यू लोहा मंडी में कच्ची शराब बेचते धराया। रघुनंदन बाग में रंजीत पिता रमेश सावनेर भी कच्ची शराब बेच रहा था। पिपलिया कुम्हार में अभय पिता संजय नागरे भी कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।

विजयनगर में पकड़ी अंग्रेजी शराब :

विजयनगर पुलिस ने आजाद नगर के अजयबाग कालोनी में रहने वाले आफताब उर्फ आशूबाबा पिता रशीद शेख को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। इसके पास से 10 पेटी किंग फिशर,पांच पेटी बीराबूम सुपर स्ट्रांग और पांच बोतल रायल स्टेग की पकड़ी गई।

शराब के पैसे नहीं मिले तो पत्नी और माता-पिता से मारपीट :

शराब किस तरह समाज को खराब कर रही है इसका उदाहरण नयापुरा रंगवासा, राऊ में सामने आया। नशे के आदी भोला सोलंकी ने पत्नी रेखा सोलंकी से शराब के पैसे मांगे। उसने इनकार किया तो भोला ने पत्नी रेखा के साथ बेरहमी से मारपीट शुुरु कर दी। उसे बचाने के लिए भोला के माता पिता बचाव में आए तो भोला ने उनके साथ भी मारपीट कर डाली। राऊ पुलिस ने केस दर्ज किया।

हम इलाके के गुंडे हैं..शराब के पैसे दे :

पलासिया पुलिस ने गोलू बुंदेला उर्फ अंडा और उसके साथी गंगाराम के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। ये विनोबा नगर में रहने वाले अभिषेक कनारे के घर पहुंचे और बोले हम इलाके के गुंडे हैं। शराब पीने के लिए पैसे चाहिए। अभिषेक ने इनकार किया तो गोलू उर्फ अंडा ने अभिषेक के पिता यशवंत कनारे का ईंट से सिर फोड़ दिया। गोलू एवं उसके दो अन्य साथियों ने अभिषेक की मां शीला कनारे,पत्नी आशा कनारे और सास मालाबाई के साथ भी मारपीट कर डाली। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

वोट के लिए शराब बांटने वालों की खैर नहीं : एडिशनल कमिश्नर

पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान के तहत वोट के लिए शराब बांटने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। जिन इलाकों में पिछले चुनाव शराब बांटने के मामले सामने आए थे उनका रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इन इलाकों के लिए पुलिस ने विशेष मुखबिरों की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। एडिशनल कमिश्नर,क्राइम राजेश हिंगनकर ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ जारी है। इसके साथ ही ऐसे विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं कि वोट के लिए शराब बांटने वालों पर तत्काल कार्रवाई कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये पता लगाया जा रहा है कि चुनाव के दौरान कौन से इलाके में कौन-कौन शराब बांटता है। उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com