इंदौर : पुलिस का दावा- जल्द होगा बच्चा चुराने वाली का खुलासा

इंदौर, मध्य प्रदेश : बच्चा चोरनी का सुराग देने वाले को 10 हजार का इनाम पुलिस ने किया घोषित, अब तक नहीं आई पकड़ में। जांच कमेटी ने लिए ड्यूटी डॉक्टर, यूनिट प्रभारी के साथ सुरक्षाकर्मियों के बयान।
पुलिस का दावा- जल्द होगा बच्चा चुराने वाली का खुलासा
पुलिस का दावा- जल्द होगा बच्चा चुराने वाली का खुलासाPriyanka Yadav -RE

इंदौर, मध्य प्रदेश। रविवार शाम को एमवायएच से एक दिन का बच्चा एक महिला नर्स के वेश में चुराकर ले गई थी। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में उक्त महिला चोरनी का चेहरा नजर आ गया है, लेकिन महिला मास्क पहनी हुई थी, इस कारण उसकी स्पष्ट चेहरा अब तक सामने नहीं आया है। तीन दिनों से पुलिस बच्चा चोरनी का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक नाकामयबी मिली है।

थाना संयोगितागंज में अपराध क्रमांक 391-2020 धारा 363 में अपहृत एक दिन के बालक का अब तक पता नहीं चला है। बच्चा चुराने वाली आरोपी अब तक फरार है। अब तक अज्ञात बच्चा चोरनी की गिरफ्तारी नहीं हुआ। विजय खत्री, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) द्वारा इस मामले में अज्ञात महिला की सूचना देने, गिरफ्तार कराने वालो को 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सुराग देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि सबकुछ ठीक रहा तो, अगले 24 घंटों में बच्चा चुराने वाली का खुलासा किया जा सकता है। जांच समिति के अध्यक्ष डॉ केके अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने ड्यूटी डॉक्टरों और ड्यूटी नर्स के बयान दर्ज कर लिए हैं।

जांच कमेटी ने लिए बयान :

एमजीएण मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित द्वारा गठित कमेटी ने बुधवार को अपनी जांच शुरू कर दी है। डॉ. केके आरोरा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी जांच कर रही है। बुधवार को कमेटी ने यूनिट प्रभारी डॉ. गायत्री मथुरिया, ड्यूटी डॉक्टरों और ड्यूटी नर्स अंजलि जोसेफ के बयान दर्ज किए हैं। गुरुवार को सुरक्षा गार्ड के बयान लिए जाएंगे। गुरुवार शाम को ही कमेटी अपनी रिपोर्ट डीन को सौंप सकती है। इसके बाद कॉलेज और अस्पताल प्रशासन द्वारा जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि हम जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। तीसरे दिन भी सीसीटीवी की फुटेज देखी गई, ताकि कोई और सुराग हाथ लग सके। वहीं बच्चे की मां और परिजनों का कहना है कि अभी तक जांच कमेटी ने उन्हें बयान के लिए नहीं बुलाया है और न ही किसी प्रकार का फोन नहीं आया है। संभवत: गुरुवार को परिजनों के बयान कमेटी ले सकती है।

पुलिस बाहर के सीसीटीवी फुटेज खांगल रही है :

सीएसपी (संयोगितागंज) पूर्ति तिवारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही और आरोपियों की निशानदेही की पूरी कोशिशों में जुटी हुई है। सुराग पाने के लिए शहर के अन्य क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि कोई अहम सुराग हाथ लग सके और आरोपी पकड़ में आ सके। पुलिस आरोपी वाहन की नंबर प्लेट की सही संख्या से मिलान करने के लिए अलग-अलग संभावित नंबर मिलाने में जुटी है।

आम आदमी ने किया प्रदर्शन :

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एमवाय अस्पताल में प्रदर्शन किया और अस्पताल की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती की मांग की। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी परिचारकों के साथ विवाद के बाद 2017 में अस्पताल में सीआईएसएफ की तैनाती की मांग की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com