टमाटर हुआ 160 रुपए किलो
टमाटर हुआ 160 रुपए किलोRaj Express

जनता पर सब्जियों की महंगाई की मार... 160 रुपए किलो बिक रहा टमाटर- अदरक, धनिया, मिर्च के भी बढ़े दाम

Madhya Pradesh News: प्रदेश में जहां टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं, वही अदरक, धनिया, मिर्च केभी खासे महंगे हो गए हैं।

Madhya Pradesh News: पूरे देश में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी सब्जियों के दाम उछाल पर हैं। जहां टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं, वही अदरक, धनिया, मिर्च केभी खासे महंगे हो गए हैं। ऐसे में बढ़ते सब्जियों के दामों ने आम जनता को महंगाई की मार दी।

इन सब्जियों के बढ़े दाम:

बता दें, टमाटर ही नहीं बल्कि कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जहां टमाटर 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तो वहीं अदरक, धनिया, मिर्च के भी बढ़े दाम भी बढ़े है। सब्जियों में स्वाद बढ़ाने वाली धनिया और मिर्च के दाम भी 100 रुपए के आसपास चल रहे हैं। जबकि अदरक और लहसुन 200-300 के आसपास बिक रहा है।

इन सब्जियों के बढ़े दाम
इन सब्जियों के बढ़े दामSocial Media

टमाटर हुआ 160 रुपए किलो:

सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के भाव में नजर आ रहा है। बारिश के चलते टमाटर के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। मध्यप्रदेश के रायसेन में टमाटर 160 रुपए किलो बिक रहा है। ये शहर प्रदेश में टमाटर जिला के नाम से जाना जाता है। यहां से टमाटर देश के अलावा नेपाल, दुबई तक भेजा जाता है। लेकिन, इस बार लागत तक नहीं निकली और किसान कर्जदार हो गए।

टमाटर हुआ 160 रुपए किलो
भारी बारिश का असर, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में टमाटर 100 के पार

टमाटर के भाव BJP-Congress के बीच राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया:

ऐसे में मध्यप्रदेश में टमाटर के भाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है। टमाटर 160 रुपए किलो होने पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा और ट्वीट कर कहा कि, "टमाटर हुआ 160 रूपये किलो,बीजेपी की बर्बाद नीतियों ने जनता को रूलाया; शिवराज जी, 35-35 करोड़ में जयचंद ख़रीदने की लागत जनता से वसूल रहे हो ? बजट में आग लगाई है, बीजेपी है तो महंगाई है"

टमाटर हुआ 160 रूपये किलो
टमाटर हुआ 160 रूपये किलोSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com