International Anti-Corruption Day
International Anti-Corruption DaySocial Media

भ्रष्टाचार से मुक्त राष्ट्र व समाज ही अपनी प्रगति व उन्नति के उच्चतम शिखर को स्पर्श कर सकता है: सीएम

International Anti-Corruption Day: भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर CM ने कहा- इस अभिशाप के विरुद्ध आवाज उठायें और सरकार के साथ मिलकर अपने MP को दुनिया का श्रेष्ठतम राज्य बनाने में हरसंभव योगदान दें।

International Anti-Corruption Day: देश-प्रदेश में दिन-प्रतिदिन भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, इसको खत्म करने के लिए हर साल 9 दिसंबर को इंटरनेशनल एंटी क्रप्शन डे (International Anti-Corruption Day) मनाया जाता है इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है।

अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर सीएम ने कही ये बात

अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, भ्रष्टाचार से मुक्त राष्ट्र व समाज ही अपनी प्रगति व उन्नति के उच्चतम शिखर को स्पर्श कर सकता है। आइये, अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर इस अभिशाप के विरुद्ध आवाज उठायें और सरकार के साथ मिलकर अपने मध्यप्रदेश को दुनिया का श्रेष्ठतम राज्य बनाने में हरसंभव योगदान दें।

अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस 31 अक्टूबर 2003 को भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के पारित होने के बाद से आज के दिन मनाया जाता है, 31 अक्टूबर 2003 को महासभा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को अपनाया और अनुरोध किया कि महासचिव ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय को राज्यों की पार्टियों के सम्मेलन के कन्वेंशन के लिए सचिवालय के रूप में नामित करें, भ्रष्टाचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे निपटने और इसे रोकने में कन्वेंशन की भूमिका के लिए विधानसभा ने 9 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में भी नामित किया। ऐसे में आज ये दिवस मनाया जा रहा है।

बता दें, भ्रष्टाचार एक गंभीर अपराध है जोकि देश के समाज एवं आर्थिक विकास को कमजोर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक भ्रष्टाचार के चलते देश के विकास पर इसका बहुत गहरा असर पड़ता है। इसीलिए हर साल विश्व स्तर पर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों को अधिक से अधिक भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जा सके कि भ्रष्टाचार एक कानूनन अपराध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com