भालूमाडा सब्जी बाजार का शेड
भालूमाडा सब्जी बाजार का शेडSitaram Patel

तो क्या अध्यक्ष को बदनाम करने की साजिश है गुणवत्ता विहीन सब्जीमंडी शेड निर्माण कार्य?

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : जनता के विकास के लिए आए करोड़ों रुपए के चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए निर्माण एजेंसी के माध्यम से घटिया कार्य कराया जा रहा।
Summary

जिले की पसान नगर पालिका अंतर्गत सत्ता के सह पर भ्रष्टाचार का आलम यह है कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के रिश्तेदार द्वारा वर्तमान नगर परिषद के अध्यक्ष एवं सीएमओ की मंशा पर पानी फेरते हुए मनमाने तरीके से निर्माण कार्य विरोध और शिकायत के बाद भी किया जा रहा है। नेताजी के भाई होने का फायदा उठाकर ठेकेदार द्वारा अन्यत्र व्यक्ति के नाम की ठेकेदार एजेंसी बनाकर कार्य किया जा रहा है। अध्यक्ष और सीएमओ के द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की शिकायत और विरोध के बाद कुछ समय तक कार्य सुधार किया गया लेकिन अब दोबारा भ्रष्टाचार की हुंकार भर ठेकेदार सत्ता और परिवारिक बल का फायदा दिखाकर लगातार गुणवत्ता विहीन कार्य किए जा रहे हैं।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के जमुना कॉलरी एवं भालूमाडा सब्जी बाजार में पिछले कुछ माह से सब्जी मंडी के शेड का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार सत्ता के रसूख के नीव पर किया जा रहा है, यह कहना क्षेत्र के जनता का है जहां जनता के विकास के लिए आए करोड़ों रुपए के चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए निर्माण एजेंसी के माध्यम से घटिया कार्य कराया जा रहा है। गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य का विरोध स्वयं अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा खुद किया जा रहा है। घटिया का निर्माण को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता और मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामसेवक हलवाई ने जब आपत्ति दर्ज की इसके बाद शेड निर्माण के अंदर लगाए गए पेवर ब्लॉक पत्थर को उखाड़ कर बदलने का कार्य चल रहा है सूत्रों के अनुसार वहीं दूसरी तरफ 2 फीट का गड्ढा खोदकर निर्माण की नीव रखी गई, इतना ही नहीं 16 एमएम की जगह 4-8 एमएम का रोड लगाकर निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है, सूत्रों की माने तो इस कार्य को वर्तमान एक पार्षद के माध्यम से कराया जाना बताया जा रहा है। जिसके द्वारा मनमानी करते हुए कार्य को पूरा करने का प्रयास जारी है, जिसे लोगों द्वारा अध्यक्ष को बदनाम करने की साजिश बताई जा रही है। अब यह तो जांच का विषय है कि क्या वाकई में सब्जी मंडी शेड निर्माण गुणवत्ता विहीन हैं या राजनीतिक लाभ उठाने के लिए प्रोपेगेंडा रचा जा रहा है।

तो अध्यक्ष को बदनाम करने की रच रहे साजिश :

मौजूदा समय में नगर पालिका पसान क्षेत्र में अधिकांश काम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के परिवार और खुद के द्वारा ले तो लिया गया है, सत्ता में मौजूद होने के बाद भी पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष में पटरी ना खाने के कारण कार्यों को लेकर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। जिसको लेकर छेत्र में यह सवाल उठ रहा है कि कहीं वर्तमान अध्यक्ष को बदनाम करने की नियत से कार्य को या तो पेंडिंग कर दिया जाता है या फिर उस कार्य को टेंडर जारी होने के बाद भी नहीं जा रहा है। वही जो कार्य कि अभी किया भी जा रहा है, उसमें जमकर लूट का खसोट चल रही है। नगर पालिका को लूटने का कार्य ऐसे लोगों के द्वारा पहले भी किया गया और आज भी वही प्रयास जारी है। उक्त कार्य करने वाले ठेकेदार निर्माण एजेंसी के तमाम कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो सारी हकीकत खुलकर सामने आ जाएगी, जबकि उक्त ठेकेदार के कार्य निर्माण को लेकर अध्यक्ष द्वारा पूर्व में आपत्ति दर्ज कराई गई थी, साथ में उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की गई थी उसके बावजूद सत्ता और शासन के बल पर ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता भी निर्माण कार्य जारी रखा गया है।

सत्ता का संरक्षण :

सत्ता के संरक्षण में सत्तारूढ़ पार्टी के उच्च पद में बैठे भाई के पद का लाभ उठाते हुए ठेकेदार द्वारा मनमानी भरा कार्य किया जा रहा है, पिता पुत्र और भाई के साथ मिलकर सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े पद का फायदा उठाते हुए क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में निम्न क्वालिटी की गुणवत्ता विहीन कार्य कर नगर पालिका में बैठे अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कार्य किया जा रहा है, ताकि वर्तमान अध्यक्ष की छवि खराब कर आने वाले चुनाव में पारिवारिक फायदा उठाते हुए सत्ता में विराजमान होने का अवसर प्राप्त हो सके।

सीसी रोड में गुणवत्ता की अनदेखी :

स्थानीय कॉपरेटिव मार्किट के शेड निर्माण व सीसी रोड निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य के कारण निर्माण एजेंसी को जारी कार्यादेश तत्काल प्रभाव से स्थगित करने व आगामी भुगतान को रोकने व अमानत राशि को राजसात करने की कार्यवाही की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की गई है। बावजूद इसके सत्ता के बल पर गुणवत्ता भी निर्माण के भुगतान का प्रयास भी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है, अब देखना यह है कि क्या पारिवारिक सत्तारूढ़ पार्टी के उच्च पद में बैठे हुए रिश्ते का लाभ उठाकर ठेकेदार द्वारा उक्त गुणवत्ता भी निर्माण कार्य का भुगतान करवा लिया जाता है, या की असल में गुणवत्ता विहीन कार्यों का विरोध भी स्वयं पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।

परिषद के प्रयासों पर फेर रहे पानी :

जनभावनाओं के अनुरूप परिषद के प्रयासों से स्थानीय नागरिकों के मांग पर नगर पालिका परिषद द्वारा कॉपरेटिव मार्किट में बाजार बैठकी हेतु शेड निर्माण करवाया जा रहा है। स्थानीय नागरिको, क्षेत्रीय पार्षदों एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय कॉपरेटिव मार्किट के शेड निर्माण में निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किये जाने की शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लगातार हो रहीं वही संबंधित निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता पूर्व कार्य करने हेतु पूर्व में मौखिक रूप से कहा गया था, परन्तु स्थिति में किसी प्रकार की सुधार करने का प्रयास निर्माण एजेंसी द्वारा नहीं किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाई गईं कमियां :

निर्माणाधीन होते हुए भी लग गई शेड पर जंग की शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय पार्षदों एवं स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्थल परिक्षण कर निर्माण कार्य का निरिक्षण 4 सितम्बर 2021 को किया गया, जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा निम्न बिन्दुओं की जा रहीं लापरवाही, भ्रष्टाचार, नियम विरुद्ध व गुणवत्ता विहीन घटिया कार्य होना पाया गया। शेड निर्माण के दौरान लोहे के पिलर खडे करने हेतु बनाये गये स्ट्रक्चर का निर्माण निविदा की वांछित शर्तों के अनुरूप नहीं किया गया है, पिलर का बेस वांछित ढांचा के अनुरूप नहीं है तथा अमानक व घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। लोहे के जोड़ों की वेल्डिंग अमानक व घटिया रूप से की गई है, जिससे ढांचे की मजबूती पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी, शेड निर्माण में घटिया क्वालिटी का अमानक प्रोफाइल शीट का उपयोग किया गया है, जिसमें अभी से जंग लगाने लगा है।

बिना बेस के लगा दिया पेवर ब्लॉक :

फर्श निर्माण में बिना समतलीकरण किया व बिना बेस डाले पेवर ब्लाक लगाये गये है, साथ ही लगाये गये पेवर ब्लाक भी गुणवत्ता विहीन व अमानक स्तर की है जो अभी से ही केवल पैरों के सामान्य दबाव से ही टूट रहे है। शेड के सामने बनाये जा रहे सी सी रोड अत्यंत निम्नतर स्तर से बिना बेस डाले केवल पुराने रोड के डामर को छीलकर निर्मित किया जा रहा है, कार्य आदेश को निरस्त किए जाने की मांग स्थानीय जनमानस के द्वारा अमानक व गुणवत्ता विहीन कार्य किये जाने के कारण निर्माण एजेंसी को जारी कार्य आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने व आगामी भुगतान को रोकते हुए जमा अमानत राशि को राजसात करने के साथ ही निकाय के इंजीनियर्स एवं विशेषज्ञों तथा परिषद सदस्यों के संयुक्त जाँच दल का गठन कर जाँच करवा निर्माण एजेंसी के विरूद्ध अनियमितता पाए जाने पर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए कार्य आदेश को निरस्त करने की मांग की गई है।

इनका कहना है :

क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि वार्ड नंबर 4 में चल रहे सब्जी मंडी शेड निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको लेकर हम और नगर परिषद की टीम द्वारा जांच की गई थी, जहां गुणवत्ता सुधारने की बात की गई थी। अब पता चल रहा है कि निर्माणाधीन दिनों में ही लगाए गए शेड में जंग लग चुकी है, हम निर्माण एजेंसी से दोबारा नोटिस जारी करेगे कि वह गुणवत्ता युक्त कार्य को पूरा करेे, नगर को विकास के पथ में चलने दे।

सुमन राजू गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष, पसान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com