जबलपुर: हत्या कर आरा मशीन से किए लाश के टुकड़े, फिर बोरे में भरकर नाले में फेंका

जबलपुर (Jabalpur) शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, जबलपुर में एक युवक की हत्या कर शव आरा मशीन में काटने का सनसनीखेज मामला आया है।
जबलपुर: हत्या कर आरा मशीन से किए लाश के टुकड़े
जबलपुर: हत्या कर आरा मशीन से किए लाश के टुकड़ेSocial Media
Published on
2 min read

जबलपुर, मध्य प्रदेश। एमपी के जबलपुर (Jabalpur) शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, जबलपुर में एक युवक की हत्या कर शव आरा मशीन में काटने का सनसनीखेज मामला आया है। शहर के संजीवनी नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले 90 क्वार्टर के पास स्थित रेलवे के नीचे से गुजरने वाले नाले में एक युवक की लाश मिली। बताया जा रहा है कि, लाश एक बोरे में 10 टुकड़ों में कटी हुई मिली है। मृतक की पहचान नरसिंहपुर के निवासी अनुपम शर्मा के रूप में हुई है।

बता दें कि, नरसिंहपुर के गाडरवारा का रहने वाला अनुपम शर्मा जबलपुर में मकान लेकर अकेला रह रहा था। अनुपम 16 फरवरी से लापता था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। वहीं, पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हत्यारे की निशानेदही पर रविवार को उसका शव टुकड़ों में नाले के पास बोरी में मिला।

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, मृतक अनुपम शर्मा पेशे से किसान था और बीते 16 फरवरी यानी करीब दो माह से अपने घर से लापता था। परिजन द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस युवक की लगातार तलाश रही थी। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब संदिग्ध से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने रविवार को नाले में बोरे में भरकर पड़ी लाश के टुकड़े बरामद किये हैं। फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि, आरोपी ने इस तरह जघन्य तरीके से युवक की हत्या क्यों की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com