सेना की वर्दी पहने संदिग्ध के पास बरामद हुए आधार, पैन और ATM वार्ड
सेना की वर्दी पहने संदिग्ध के पास बरामद हुए आधार, पैन और ATM वार्डRE-Bhopal

Jabalpur News: सेना की वर्दी पहने संदिग्ध के पास बरामद हुए आधार, पैन और ATM कार्ड समेत कई दस्तावेज

Jabalpur News: अधिकारियों ने जब संदिग्ध से रैंक पूछी तो वो जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने उसकी तलाशी की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • हाई सिक्योरिटी मिलिट्री एरिया में पाया गया एक संदिग्ध व्यक्ति।

  • संदिग्ध के पास उर्दू में लिखे बिहार के दस्तावेज मिले हैं।

  • सेना की वर्दी में मिले युवक से कैंट पुलिस पूछताछ कर रही है।

  • युवक किस उद्देश्य से सैन्य इलाके में घूम रहा था इसकी जांच की जा रही है।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। जिले की हाई सिक्योरिटी मिलिट्री एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति को सेना की वर्दी में गिरफ्तार किया गया है। इस संदिग्ध के पास से आधार, पैन और ATM समेत कई जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं। कैंट पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। संदिग्ध के पास उर्दू में लिखे बिहार के दस्तावेज मिले हैं।

सेना की वर्दी में मिले युवक से कैंट पुलिस पूछताछ कर रही है। यह संदिग्ध युवक मिलिट्री एरिया में घूम रहा था। वहां के अधिकारियों ने जब संदिग्ध से रैंक पूछी तो वो जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने उसकी तलाशी की। युवक की तलाशी में उसके परिवार वालों समेत कई अन्य लोगों के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

संदिग्ध के पास मिले उर्दू में लिखे दस्तावेज:

संदिग्ध के पास से उर्दू में लिखे दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा संदिग्ध के फ़ोन की भी तलाशी ली गई। उसके फ़ोन में दानिश अंसारी के साथ मिली चैट संदेहास्पद है। चैट में लिखा गया है कि, ग्राम लोहदन के ओसी साहब को इंडियन आर्मी ने बकरीद की बधाई दी है। युवक किस उद्देश्य से सैन्य इलाके में घूम रहा था इसकी जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com