सोमवार से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन सेकेंड डोज लगाने विशेष अभियान
सोमवार से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन सेकेंड डोज लगाने विशेष अभियानSyed Dabeer Hussain - RE

Jabalpur : सोमवार से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन सेकेंड डोज लगाने विशेष अभियान

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों की आज शनिवार की शाम वर्चुअल मीटिंग लेकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने, चलाये जाने वाले अभियान की रणनीति पर चर्चा की।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने जिले में सोमवार 8 नवम्बर से विशेष अभियान चलाया जायेगा। करीब पांच हफ्ते के इस अभियान में सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों की आज शनिवार की शाम वर्चुअल मीटिंग लेकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने चलाये जाने वाले अभियान की रणनीति पर चर्चा की।

कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग जिले के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के इस अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसमें न केवल सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी बल्कि जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनोंए व्यापारी संघों एवं गैर सरकारी संगठनों का सहयोग भी लेना होगा। कलेक्टर ने मीटिंग में कहा कि दूसरी डोज के वैक्सीनेशन के लिए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र पर 'यादा ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे कलस्टर बनाकर अधिकारियों को तैनात किया जाये। साथ ही स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सभी विभागों के मैदानी अमले को हर दिन वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया जाये। कलेक्टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पदस्थ सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यू लिस्ट प्रदान करने के निर्देश दिये ताकि वे समय पूरा होने के बाद भी दूसरी डोज नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों से संपर्क कर सकें और उन्हें इसके लिए प्रेरित कर सकें।

ग्रामीण क्षेत्र में हाट बाजार और मेला वाले स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर :

कलेक्टर ने बैठक में सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन के लिए होटल एवं रेस्टारेंट मालिकों, मॉल संचालकों एवं दुकानदारों का भी सहयोग लेने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टारेंट, चाय-पान की दुकानों, किराना दुकानों, मॉल आदि में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है या नहीं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में हॉट बाजार और मेला वाले स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से उनका और उनके परिवार के सदस्यों का सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र लेने के निर्देश भी बैठक में दिये। वर्चुअल मीटिंग में जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, सभी एसडीएम, सभी बीएमओ तथा जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अधिकारी जुड़े थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com