गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र
गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्रRE-Bhopal

गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र को बचाने के लिए 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा जैन समाज

Big Breaking: सरकार ने गोम्मटगिरि तीर्थ की रक्षा नहीं की तो जैन समाज इंदौर के सभी विधान सभा क्षेत्रों समेत प्रदेश की जैन बाहुल्य सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा और अपने हक़ के लिए चुनाव लड़ेगा।

इंदौर। दिगंबर जैन समाज अपने आस्था के सबसे बड़े केंद्र गोम्मटगिरि को अतिक्रमणकर्ताओं से बचाने के लिए सतत 2015 से संघर्ष कर रहा है। जैन समाज के पक्ष में तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं उच्च न्यायालय के कई आदेशों के होने के बाद भी प्रशासन अतिक्रमणकर्ताओं का ही साथ दे रहा है। अतिक्रमणकर्ताओं ने पहले से ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। प्रशासन अतिक्रमणकर्ताओं का साथ दे रहा है कि अतिक्रमणकर्ता भगवान् बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट की भूमि पर भी अतिक्रमण कर ले। प्रशासन के इस रवैये से संत सुधा सागर जी, संत पुलक सागर जी, संत प्रमाण सागर जी, संत आदित्य सागर जी महाराज समेत देश के तमाम जैन समाज के संतों ने सरकार को चेतावनी देते हुए वीडियो जारी कर चेतावनी दी है।

जैन संतों की अगुवाई में बड़ा आंदोलन

इंदौर में देश भर के जैन संतों की अगुवाई में बड़ा आंदोलन होगा।देश भर से जैन समाज के अनुयायी आंदोलन में भाग लेने इंदौर आएंगे। इसके बाद भी सरकार ने गोम्मटगिरि तीर्थ की रक्षा नहीं की तो जैन समाज इंदौर के सभी विधान सभा क्षेत्रों समेत प्रदेश की जैन बाहुल्य 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा और अपने हक़ के लिए सत्ता का रास्ता अख्तियार करेगा।

उपरोक्त जानकारी शनिवार को मीडिया को देते हुए भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भरत मोदी ने यह बताया कि गोम्मटगिरि ट्रस्ट 2015 से गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र की बाउंड्री वाल बनाने एवं उस पर गेट्स लगाने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन के अफसर जैन समाज को अपना वाजिब हक़ दिलाने के बजाय दिगंबर जैन समाज के लोगों को ही दबाने का कार्य कर रहें है।

प्रशासन बॉउंड्री वाल बनाने में मदद नहीं कर रहा:

दिगंबर जैन समाज को गोम्मटगिरि पर भूमि तत्कालीन मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा आवंटित की गयी थी। उच्च न्यायालय ने भी प्रशासन को आदेश दिया है कि, भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट को बॉउंड्री वाल बनाने में पर्याप्त पुलिस बल दे कर मदद करें। प्रशासन उच्च न्यायालय के आदेश होने के बाद भी गोम्मटगिरि क्षेत्र में जैन समाज को अपनी बॉउंड्री वाल बनाने में मदद नहीं कर रहा है। डालचंद गुर्जर व अन्य ने दिगंबर जैन समाज के मंदिर के पास में ही शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर देव धरम / देव नारायण मंदिर में आने जाने का रास्ता, धर्मशाला बना रही है। इस के बावजूद भी डालचंद गुर्जर व अन्य भगवान् बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट की भूमि में से अपने आने जाने का रास्ता बनाना चाहता है एवं जैन समाज को अपनी बॉउंड्री वाल एवं गेट्स नहीं लगाने देता है।

कलेक्टर उच्च न्यायालय के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहें हैं:

गोम्मटगिरि ट्रस्ट को मध्य प्रदेश शासन द्वारा 42 वर्ष पूर्व भूमि आवंटित की गयी थी। भगवान् बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट 1981 से ही शासन द्वारा आवंटित भूमि का लीज रेंट शासकीय कोषालय में विभिन्न चालानों के माध्यम से विभिन्न तारीखों पर बिलकुल समय पर जमा कर रहा है। उच्च न्यायालय ने अपने आदेशों में प्रशासन को भगवान् बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट को आवंटित भूमि का लीज रेंट नवीनीकरण करने एवं लीज डीड रजिस्टर करने का आदेश कर चुका है। इंदौर कलेक्टर उच्च न्यायालय के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे है एवं उन आदेशों को हवा में उड़ा रहे है गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र की इस स्थिति से जैन समाज के सभी संत एवं भारत वर्ष के सभी जैनी दुखी है।

संतों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी चेतावनी:

संतों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी देते हुए वीडियो भी जारी किया है। समाज के संत श्री पुलक सागर जी, महाराज संत श्री आदित्य सागर जी, महाराज संत श्री सुधा सागर जी, महाराज संत श्री प्रमाण सागर जी, महाराज जी ने सरकार से सीधे कहा है कि, सरकार जैन समाज के तीर्थों की भूमि की रक्षा करें। जैन समाज किसी और की भूमि पर कभी भी कब्ज़ा नहीं करता है। परन्तु अपनी भूमि की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगा। गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र की भूमि की रक्षा के लिए देश भर के जैन समाज के संत चातुर्मास के बाद इंदौर आएंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। इस के बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली तो जैन समाज इंदौर समेत प्रदेश की 50 विधान सभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार कर सत्ता में काबिज होगा और अपना हक़ लेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com