जीतू शर्मा वियतनाम में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे
जीतू शर्मा वियतनाम में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगेSocial Media

अंतर्राष्ट्रीय श्वास दिवस पर इंदौर के जीतू शर्मा वियतनाम में आयोजित कार्यशाला में देंगे प्रशिक्षण

11 अप्रैल को वर्ल्ड ब्रिथिंग डे पर वियतनाम में आयोजित कार्यशाला में इंदौर के जीतू शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जीतू शर्मा वियतनाम में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे।
Published on

इंदौर, मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस की दस्तक के बाद स्वास्थ्य के प्रति लोगों की सोच में बड़ा बदलाव आया है। जब कोविड का आतंक बढ़ा हुआ था, उस दौरान लोगों ने दवाओं के साथ काढ़ा जैसे कई घरेलू नुस्खे आजमाएं पर इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए ब्रिथिंग एक्सरसाइज सबसे कारगर उपाय साबित हुआ। क्या आप जानते हैं कि, अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बहुत पहले से वर्ल्ड ब्रिथिंग डे यानी 'विश्व श्वास दिवस' मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हर साल 11 अप्रैल के दिन वर्ल्ड ब्रिथिग डे मनाता है। इसके जरिए लोगों को ये समझाने एवं ब्रिथिंग एक्सरसाइज के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जाती है कि मानव सभ्यता एक साथ आकर सभी के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रयास करे।

11 अप्रैल को वर्ल्ड ब्रिथिंग डे पर वियतनाम में आयोजित कार्यशाला में इंदौर के जीतू शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय श्वास दिवस पर आयोजित कार्यशाला में उनके द्वारा अच्छी श्वास लेने के फायदों के साथ कैसे हम तनाव और चिंता, भय, भूलने की बीमारी, नींद नहीं आने की शिकायत, ब्लडप्रेशर,अस्थमा जैसी तमाम परेशानियों से ब्रिथिंग एक्सरसाइज के जरिए इन बीमारियों से बचा जा सकता है और श्वास प्रणाली पर नियंत्रण के साथ उत्तम स्वास्थ निरोगी जीवन जिया जा सकता है।

जीतू शर्मा ने कहा कि, आदमी जितनी कम सांसे लेता है, उतना स्वस्थ रहता है। हम प्राणायाम तो शुरू कर देते है, पर उसके पहले सांस केसे लेते है, उसकी प्रैक्टिस नही करते इसलिए प्राणयाम का उतना फायदा नहीं मिलता है उल्टा कई बार इसका नुकसान भी हो सकता है। सांस लेने की कई एक्सरसाइज हे जिसे रोज किया जाए, तो हमारी सांसे व्यवस्थित हो जाती है। इसको विस्तृत मे समझाने के लिए मुझे वियतनाम के योग सेंटर में आयोजित कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है। मैंने सांसो पर, सिलिपिंग टेक्निक, योग निद्रा ,मेडिटेशन और योग के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई कोर्स किए है।

दुनिया भर में 10 में से 9 लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे है: जीतू शर्मा

जीतू शर्मा ने कहा कि, बढ़ते प्रदूषण से दुनिया के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से उच्च बना हुआ है। WHO के नए डेटा से पता चलता है कि, 10 में से 9 लोग उच्च स्तर के प्रदूषकों वाली हवा में सांस लेते हैं। अद्यतन अनुमानों से पता चलता है कि, परिवेशी (बाहरी) और घरेलू वायु प्रदूषण के कारण प्रति वर्ष 7 मिलियन लोगों की खतरनाक मृत्यु हो जाती है। बढ़ते वायु प्रदूषण पर तत्काल सचेत नहीं होते तो हम स्वस्थ जीवन की कामना नही कर सकते। स्वच्छ हवा के साथ ब्रथिंग एक्सरसाइज के प्रति आम जन को जागरूक होना आज के आवश्यकता बन गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com