Jhabua: पुल से नीचे तालाब में गिरा सवारियों से भरा टेंपो, हादसे में कई घायल

झाबुआ, मध्यप्रदेश। एमपी के झाबुआ जिले में हुआ हादसा, सवारियों से भरा टेंपो पुल से तालाब में गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं।
Jhabua: पुल से नीचे तालाब में गिरा टेंपो
Jhabua: पुल से नीचे तालाब में गिरा टेंपोSyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स

  • हादसे का मामला झाबुआ जिले से सामने आया

  • झाबुआ जिले में पुल से तालाब में गिरा टेंपो

  • ग्रामीणों ने लोगों को निकाला बाहर

  • इस हादसे में 6 लोग हुए घायल

झाबुआ, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हादसों की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, रोजाना ही कहीं न कहीं से हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, अब झाबुआ (Jhabua) जिले में हुआ हादसा, मिली जानकारी के मुताबिक झाबुआ जिले में सवारियों से भरा टेंपो पुल से तालाब में गिरा गया है, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

हादसे का ताजा मामला झाबुआ जिले से सामने आया है, बता दें कि आज धतुरिया मोहनपुरा मार्ग पर ग्राम बेकल्दा के समीप बड़े तालाब के पुल पर सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर कच्चे पुल से नीचे तालाब में जा गिरा, इस घटना में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई, वही पांच अन्य भी घायल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार

ग्राम नवीनपाड़ा से टेंपो चालक भरकर धतुरिया की ओर जा रहा था, तभी बेकल्दा के समीप तालाब के कच्चे पुल पर नियंत्रण खो बैठा और टेंपो तालाब में गिर गया। वही अफरा-तफरी के माहौल में ग्राम बेकल्दा के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुछ डूबते लोगों को बाहर निकाला, लोगों ने 108 वाहन बुलाकर घायलोंं को चिकित्सालय पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि टेंपो में बच्चे भी बैठे हुए थे, गनीमत यह रही कि टेंपो तालाब में सीधा गिरने के बाद खड़ा हो गया। इससे अंदर बैठे लोग तुरंत बाहर निकलने लग गए। टेंपो में करीब 15 सवारी बैठी थीं। बताते चलें कि पुल से किसी वाहन के नीचे तालाब मे गिरने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- देवास में हादसा: पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, आग लगने से झुलसे ड्राइवर-क्लीनर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com