जीतू पटवारी ने कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों को बताया निराधार, बोले- सब अफवाह

Jitu Patwari Statement: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, कमल नाथ कांग्रेस नहीं छोड़ रहे, ये खबरें निराधार हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी Sudha Choubey - RE

हाइलाइट्स :

  • मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का सामने आया बड़ा बयान

  • कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर जीतू पटवारी ने कही ये बात

Jitu Patwari Statement: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जानें की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है, जीतू पटवारी ने कहा कि, कमल नाथ कांग्रेस नहीं छोड़ रहे, ये खबरें निराधार हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को निराधार बताया। जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ से फोन पर बात की साथ ही उन्होंने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों से बचे। पटवारी ने कहा कि लगातार मीडिया में कमलनाथ के बारे में जो चल रही है हमलोग भी देख रहे हैं, जो खबरें चल रही हैं वो निराधार है।

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर जीतू पटवारी बोले- "क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि इंदिरा जी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है, जिनके नेतृत्व में 2 महीने पहले हमने चुनाव लड़ा। जिन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्योछावर करता रहा, क्या वो कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं"

बता दें, कमलनाथ अपने पुत्र नकुलनाथ के साथ पिछले कुछ दिन से छिंदवाड़ा में थे। इसी बीच आज वे हेलीकॉप्टर से भोपाल आए। इसके बाद वे दिल्ली रवाना हो गए। ऐसे में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे इन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दिग्विजय ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में है। उनकी कल रात उनसे बात हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com