ए प्लस-प्लस के लिए अग्नि परीक्षा देने तैयार जेयू, 27 मार्च को निरीक्षण करेगी नैक की टीम

जीवाजी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के लिए नैक की 6 सदस्यीय टीम रविवार की शाम को ग्वालियर आ गई है। वह एक निजी होटल में रूकी हुई है।
जीवाजी विश्वविद्यालय
जीवाजी विश्वविद्यालयSocial Media

ग्वालियर। ए++ ग्रेड के लिए अग्नि परीक्षा देने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयार है। विभागों के विभागाध्यक्ष और छात्र देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। सोमवार को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम जीवाजी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण की शुरूआत जेयू परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर होगी। वहीं कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी भी तैयारियों  की देर रात तक समीक्षा करते रहे। 

जीवाजी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के लिए नैक की 6 सदस्यीय टीम रविवार की शाम को ग्वालियर आ गई है। वह एक निजी होटल में रूकी हुई है। सोमवार की सुबह 9 बजे टीम का स्वागत राजमाता चौराहा स्थित यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर टीम का स्वागत किया जाएगा। वहां से टीम के सदस्यों को 8 सीटर इलेक्ट्रॅानिक व्हीकल में बैठाकर पहले मल्टी आर्ट कॉम्पलेक्स फिर स्वामी विवेकानंद उद्यान लाया जाएगा । यहां पर विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। उसके बाद टीम प्रशासनिक भवन पहुंचेगी जहां टीम के समक्ष कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी अपना प्रजेंटेशन देंगे । प्रजेंटेशन के बाद टीम के सदस्य दो भाग में बंटकर निरीक्षण शुरु करेंगे। इस दौरान वह प्रोफेसरों के अलावा विभाग के विद्यार्थियों से भी संवाद करेंगे। इन सब तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी से लेकर छात्र तक देर शाम तक जुटे रहे। 

यहां बता दें कि जिस तरह की जेयू की तैयारियां हंै उससे ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । जेयू में नैक निरीक्षण 27 से 29 मार्च तक चलेगा। इससे पहले नैक निरीक्षण वर्ष 2015 में हुआ था, उसके बाद 2020 में कोरोना के कारण निरीक्षण टल गया था। जो अब होने जा रहा है। 

रंगोली से सजाए छात्रावास 

मृगनयनी छात्रावास सहित अन्य छात्रावास के विद्यार्थियों ने टीम के स्वागत के लिए आकर्षक रंगोली सजाई है। वहीं वनस्पति अध्ययनशाला के छात्रों द्वारा भी सॉइल प्रोफाइल, मृदा की विभिन्न परतों का चित्रण किया गया है। ठीक इसी प्रकार प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर भी बड़ी रंगोली बनाई गई है। 

प्रतिबंधित की पार्किंग

नैक निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन के सामने किसी भी तरह के वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे , इसके लिए भौतिकी अध्ययनशाला के सामने अलग - अलग व्यवस्था की गई है। 

सुबह निरीक्षण पर निकले और देखीं व्यवस्थाएं

जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी रविवार की सुबह निरीक्षण पर निकले, और अधिकांश विभागों में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। लेकिन, उन्होंने जायजे के दौरान किसी को डांट-फटकारने की जगह मुस्कुराते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त और टीम के सामने च्छे से प्रजेंट होने के निर्देश दिए। 

यह रहेगा कार्यक्रम

सुबह 9 बजे मुख्य गेट पर स्वागत, विवेकानंद उद्धान मेंं पौधरोपण एनएसएस छात्रों द्वारा स्वागत, 9.30 बजे कुलपति का प्रजनटेशन, 10.15बजे प्रजनटेशन आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर द्वारा, 10.45 से डीन, हैड, बोर्ड ऑफ़ स्टडी के चेयरमेन से बैठक। 11 बजे से निरीक्षण ए और बी टीम साइंस ब्लॉक। 

इनका कहना है-

हां, नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम ग्वालियर आ गई है। सोमवार को सुबह 9 बजे वह जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में आ जायेंगे और अपने निरीक्षण की शुरूआत करेंगे। निरीक्षण की तैयारियां हमने पूरी कर ली हैं। हमें उम्मीद है कि हमें ए++ ग्रेड ही मिलेगा।

प्रो.अविनाश तिवारी, कुलपति  जीवाजी विश्वविद्यालय  

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com