ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधियाSocial Media

कांग्रेस ने सिर्फ गरीबों के नाम पर आज तक वोट लिया है, लेकिन उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया: सिंधिया

कटनी, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के समर्थन में जनसभा को किया सबोंधित, इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा।

हाइलाइट्स:

  • कटनी जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को किया सबोंधित

  • इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा

  • सिंधिया बोले- कांग्रेस ने सिर्फ गरीबों के नाम पर आज तक वोट लिया है

कटनी, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के समर्थन में जनसभा को किया सबोंधित इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस ने सिर्फ गरीबों के नाम पर आज तक वोट लिया है, लेकिन उनके कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने वर्षों तक गरीबी हटाओ के नारे के नाम पर आदिवासी, दलित समुदाय और पिछड़ी जातियों का वोट हासिल किया लेकिन उनका जीवन स्तर उठाने के लिए कुछ नहीं किया।

आदिवासी साथियों से वोट तो जरूर लिया, पर गरीब को गरीबी से उठाने का काम कभी नहीं किया

सिंधिया

शिवराज सरकार ने 1 करोड़ 36 लाख से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से निकालने का किया कार्य : सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चलाकर उनके दुख-दर्द को दूर करने का काम कर रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने 1 करोड़ 36 लाख से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से निकालने का कार्य किया है।

सिंधिया ने कहा- कांग्रेस लूट, फूट और झूठ की सरकार है

कटनी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस लूट, फूट और झूठ की सरकार है। भाजपा ने जो कहा वो किया और जो कहेगी उसे समय के साथ पूरा करेगी। मध्यप्रदेश को अब बीमारू नहीं बेमिसाल राज्य के तौर पर जाना जाता है। कांग्रेस ने 15 महीने के शासन में सिर्फ घोटाला ही घोटाल किया और लोगों से जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया।

इस बार मध्यप्रदेश के भविष्य को लेकर हो रहा चुनाव: सिंधिया

वही आगे सिंधिया ने कहा कि इस बार चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य को लेकर हो रहा है। युवाओं, माताओं और किसानों के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है। बहन-बेटियों की जिंदगी संवारने का चुनाव है। विकास की रफ्तार को और गति देने का चुनाव है। इसलिए जरुरत है की हम उस सरकार को चुने जो विकास और प्रगति के लिए काम करती हो। गरीब कल्याण और आपके हितों के लिए काम करती हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com