वर्ष 2030-2035 तक रेल से ज्यादा यात्री विमानों से करेंगे सफर: ज्योतिरादित्य सिंधिया
हाइलाइट्स:
आज सिंधिया ने बी 20 इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ऐयरोस्पेस को किया संबोधित
इस दौरान नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामने बड़ा बयान
सिंधिया ने कहा वर्ष 2035 तक भारत में होंगे 42.5 करोड़ हवाई यात्री
Jyotiraditya Scindia Statement: आज नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बयान देते हुए कहा कि, जिस वार्षिक वृद्धि दर से भारत में नागर विमानन क्षेत्र बढ़ रहा है, कुछ सालों में भारतीय रेलवे के फर्स्ट और सेकंड एसी की तुलना में विमानों से ज्यादा यात्री सफर करेंगे।
बी-20 इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ऐयरोस्पेस को किया संबोधित
बता दें, आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बी 20 इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ऐयरोस्पेस को संबोधित किया, इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, वर्ष 2035 तक रेल से ज्यादा यात्री विमानों से सफर करेंगे। उन्होंने ग्वालियर हवाईअड्डे के संदर्भ में कहा कि ग्वालियर हवाईअड्डे के आगामी टर्मिनल भवन की आधारशिला अक्टूबर 2022 में रखी गई थी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ये टर्मिनल भवन 2023 के अंत तक, 15 महीने की अवधि में तैयार होकर भारत के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाले टर्मिनल भवन के रूप में स्थापित होगा।
वर्ष 2035 तक भारत में होंगे 42.5 करोड़ हवाई यात्री
आगे सिंधिया ने कहा कि भारत में 2035 तक मौजूदा 14.5 करोड़ के स्तर से बढ़कर 42.5 करोड़ हवाई यात्री होने की उम्मीद है। क्षेत्रीय हवाई संपर्क ने नागरिक विमानन का प्रजातंत्रीकरण किया है। उन्होंने देश के नागरिक विमानन क्षेत्र की विकास क्षमता पर प्रकाश डाला और अंतरराष्ट्रीय विमानन क्षेत्र को भारत की ओर देखने का आग्रह किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।