Jyotiraditya Scindia Statement
Jyotiraditya Scindia StatementPriyanka Yadav-RE

"मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं" सिंधिया ने कांग्रेस नेता के बयान पर तोड़ी चुप्पी

Jyotiraditya Scindia Statement: चुनाव नतीजों और मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर तोड़ी अपनी चुप्पी, कही ये बात...

हाइलाइट्स:

  • चुनाव नतीजों और मतगणना के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

  • कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर सिंधिया ने तोड़ी अपनी चुप्पी

  • सिंधिया ने कहा- दिग्गी की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं

Jyotiraditya Scindia Statement: चुनाव नतीजों और मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, "मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

कल पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया था और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा है अब कोई गद्दार नहीं है। ऐसे में आज नतीजों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को यूं जवाब दिया।

कांग्रेस तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे: सिंधिया

वही, आगे बीजेपी नेता और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वे (कांग्रेस) तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे। हम लोग चुपचाप से अपना काम कर रहे थे क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि जनता का पूरा आशीर्वाद भाजपा के साथ है"

बता दें, शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कमलनाथ को बधाई देने और उन्हें मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चित्रित करने वाला एक पोस्टर लगाया गया, कमलनाथ को बधाई देते पोस्टर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवाक्ता अब्बास हफीज द्वारा लगवाए गए थे। इसको लेकर भी सिंधिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com