कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीयSocial Media

मध्य प्रदेश में इस बार भाजपा फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है: कैलाश विजयवर्गीय

Indore News: आज इंदौर विधानसभा क्रमांक-1 में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जनसमूह को संबोधित किया, इस दौरान कही ये बात...

हाइलाइट्स :

  • आज इंदौर विधानसभा क्रमांक-1 में भाजपा नेता ने जनसमूह को संबोधित किया,

  • कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- भाजपा के विकास कार्यों एवं जनकल्याण पर जनता को पूरा भरोसा है

  • प्रदेश में इस बार भाजपा फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है

Indore News: भाजपा ने चुनाव की तैयारिया तेज कर दी है। पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जी-जान से प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में आज इंदौर विधानसभा क्रमांक-1 में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित 'नवमतदाता सम्मेलन' में सम्मिलित होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने जनसमूह को संबोधित किया।

जनसमूह को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा-

इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों एवं जनकल्याण पर जनता को पूरा भरोसा है। प्रदेश में इस बार भाजपा फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस सम्मेलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विधायक सहित बड़ी संख्या में नवमतदाता, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

बता दें, सबसे पहले आज भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के हाईटेक प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा- संकल्प और कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ रवाना ये विजय रथ पूरे क्षेत्र में पार्टी की विजय पताका फहराएंगे। इस मौके पर सांसद, नगर अध्यक्ष, नगर महामंत्री सुधीर कोहले, संदीप दुबे सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

संकल्प बोल के, हम तो निकल पड़े, हर द्वार खोल के गगन कहे, विजय भवः।

कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर संभाग की 37 सीटों पर रथ रवाना हो रहे...

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, इंदौर संभाग की 37 सीटों पर रथ रवाना हो रहे हैं, इन रथों पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास की जितनी भी योजनाएं हैं इस रथ के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com