कमलनाथ और पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की मुलाकात
कमलनाथ और पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की मुलाकातSocial Media

कमलनाथ और बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की मुलाकात, भाजपा ने उठाए सवाल

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम दरबार पहुंचे कमलनाथ और बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री से 15 मीनिट तक मुलाकात की। जानें इस दौरान मुलाकात में क्‍या हुई खास बातचीत...

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज साेमवार को पन्ना जिले के दौरे पर है। इस दौरान छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम दरबार पहुंचकर उन्‍होंने पूजा अर्चना एवं हनुमान मंदिर में मंगल कामना की।

दोनों के बीच 15 मीनिट की हुई मुलाकात :

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बागेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात की। हालांकि, कमलनाथ और बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री के बीच 15 मीनिट मुलाकात हुई है। इस मुलाकात का ब्‍यौरा सार्वजनिक तौर पर नहीं दिया गया है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच कोई राजनीति चर्चा नहीं हुई है। केवल प्रदेश के सदभाव शांति और धर्म अध्‍यात्‍म को लेकर बात हुई है। बागेश्वर धाम में आज सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भक्तों का तांता लगा हुआ है।

मुलाकात पर भाजपा ने सवाल खड़े किए :

इधर, कमलनाथ और पंडित शास्‍त्री की मुलाकात पर भाजपा ने सवाल खड़े किए है। भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने कहा है कि, अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कमलनाथ से माफी मोंगेगे या फिर फिर कमलनाथ पंडित धीरेंद्र शासत्री से माफी मांगेंगे। उल्‍लेखनीय है कि, कुछ समय पहले नेता प्र‍ितिपक्ष गोविंद सिंह ने बागेश्‍वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री को लेकर कई सवाल उठाए थे। उन्‍होंने कहा था कि, वह पांखड पर भरोसा नहीं करते है। उनके इस बयान को लेकर उस समय भी बवाल हुआ था। अब जब प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने साेमवार को पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री से मुलाकात की है, तो भाजपा इस मामले में चुटकी रहने में पीछे नहीं रही। कमलनाथ और पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि,कमलनाथ पंडित शास्‍त्री के फॉलोवर्स को साधने के लिए मुलाकात कर एक संदेश देना चाहते है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह भी मिलेंगे पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री से :

सोमवार को पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने जानकारी दी है कि, जल्‍द ही मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बागेश्‍वर धाम पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का फिलहाल समय निर्धारित नहीं है, लेकिन मुलाकात तय हो गई है।

चुनाव में फायदे के लिए मुलाकात का दौर :

मध्‍य प्रदेश में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री के फाॅलोवर्स की संख्‍या बहुत अधिक है। इस वजह से दोनों की राजनीतिक दल मुलाकात कर यह जताने का प्रयास कर रहे है कि, उनकी भी आस्‍था पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री में है। हालांकि, राजनीतिक ग‍लियारों में चर्चा है कि, यह मुलाकातों का दौर चुनाव के मद्देनजर है।

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री से मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने पन्ना जिले के अजयगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने पन्ना जिले के अजयगढ़ में मंडलम/सेक्टर की बैठक को संबोधित भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com