Congress Announcement For Aajivika Svsahaayata Samooh
Congress Announcement For Aajivika Svsahaayata SamoohRE-Bhopal

कमलनाथ की घोषणा - आजीविका स्व-सहायता समूह को खुशहाली मिशन में शामिल करेगी कांग्रेस, महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण

Congress Announcement For Aajivika Svsahaayata Samooh : विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आजीविका स्व-सहायता समूह के लिए बड़ी घोषणा की है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 15 हजार तक की औसत आय।

  • इंदिरा गांधी खुशहाली महिला परिसर का होगा निर्माण।

  • महिलाओं के परिवारों को 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आजीविका स्व-सहायता समूह के लिए बड़ी घोषणा की है। कमलनाथ ने कहा है कि, आजीविका स्व-सहायता समूह के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के समूह के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं सभी श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार बनने पर खुशहाली मिशन के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। ये घोषणा कमलनाथ ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की है।

कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार बनाने पर :

  • खुशहाली मिशन के स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की औसतन आय 15000 प्रति माह हो, इस लक्ष्य को सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम बनाएंगे।

  • स्व–सहायता समूहों को 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण और 3 लाख रुपए का ऋण 1 प्रतिशत ब्याज की दर पर उपलब्ध करायेंगे।

  • स्व-सहायता समूहों के लिए इंदिरा गांधी खुशहाली महिला परिसर के निर्माण के लिए भूमि, भवन निर्माण अनुदान, पूंजी निवेश अनुदान, विद्युत छूट आदि सुविधाएं देंगे।

  • खुशहाली परिसरों में समूहों को उत्पादन एवं विक्रय की एकीकृत सुविधा उपलब्ध करायेंगे।

  • खुशहाली मिशन के अंतर्गत कर्मियों को नियमित वेतनमान और सरकारी कर्मियों की तरह अनुकम्पा नियुक्ति, पदोन्नति, बीमा, अवकाश, यात्रा भत्ता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभ देने के लिए न्याय करेंगे। वेतन विसंगति हटाएंगे, न्यायपूर्ण करेंगे।

  • खुशहाली मिशन के अंतर्गत सीआरपी समूह सखी, बैंक सखी, कृषि सखी, पशुपालन सखी, समता सखी, ALF के फैसिलिटेटर आदि की सेवाएं खुशहाली मिशन में ली जाएंगी और उनको न्यूनतम मासिक आय से जोड़ेंगे और मासिक भत्ता देंगे।

  • सामुदायिक स्तरीय संगठन के अध्यक्ष को सम्मानित करेंगे, नियमित सम्मान निधि देंगे और भ्रमण भत्ता देंगे ।

  • खुशहाली मिशन की स्व-सहायता समूहों की बहनों एवं जुड़े सदस्यों का परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करायेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com