कमलनाथ ने डाला वोट
कमलनाथ ने डाला वोटSocial Media

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कमलनाथ ने डाला वोट

MP Election Voting: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सौंसर में वोट डाला।

हाइलाइट्स :

  • MP की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

  • छिंदवाड़ा से कमलनाथ ने सौंसर में वोट डाला

  • कमलनाथ ने कहा- सब सच्चाई का साथ देंगे

MP Election Voting: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर को वोटिंग हो रही है। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के तहत आज सुबह सात बजे सभी 230 क्षेत्रों में स्थित 64 हजार 626 मतदान केंद्रों पर सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान प्रारंभ हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। ऐसे में छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सौंसर में वोट डाला।

कमलनाथ ने किया मतदान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपना मतदान किया और मध्य प्रदेश नवनिर्माण की नींव रखी। वोट देने के लिए कमल नाथ अपने पुत्र और छिंदवाड़ा से वर्तमान सांसद नकुल नाथ और पुत्रवधु प्रिया नाथ के साथ वोट डालने पहुंचे थे।

कमलनाथ ने किया मतदान
कमलनाथ ने किया मतदानSocial Media

सब सच्चाई का साथ देंगे: कमलनाथ

वही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा- सब सच्चाई का साथ देंगे। मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी, जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी। भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी कुछ घंटों तक पुलिस, प्रशासन और पैसा है।

MP की 230 विधानसभा सीट पर मतदान आज:

बता दें, सुबह सात बजे से मतदाताओं के उत्साह के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई। मतदान केंद्रों पर सुबह लगभग साढ़े छह बजे से ही गुलाबी सर्दी के बीच भी मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों की वोट डालने के लिए कतारें जुटना शुरु हो गईं थीं। खास बात ये है कि इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखाई दी। चुनाव में 2 हजार 533 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश में कुल 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। प्रदेश में कुल 64 हजार 626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com