कमलनाथ-दिग्विजय की संयुक्त जोड़ी ने 40 वर्षो में मप्र की दुर्गति की है

भिण्ड, मध्य प्रदेश : सिंधिया सभा के दौरान बोले अमायन की जनता का सिंधिया परिवार के साथ विकास और प्रगति का रिश्ता रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी रामप्रकाश कुशवाह ने भाजपा को दिया समर्थन।
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया ने जनता को किया संबोधित
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया ने जनता को किया संबोधितSocial Media

भिण्ड, मध्य प्रदेश। भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को अमायन की जनता के साथ सिंधिया परिवार का आज से नही पुराना रिश्ता विकास और प्रगति के साथ रहा है। मेरी दादी कैलाशवाशी स्वर्गीय राजमाता सिंधिया और पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया ने हमेशा जनसेवा का लक्ष्य लेकर जनता की सेवा की कभी सत्ता और पद से मोह नहीं रहा और मेरे जीवन का एक-एक कण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेगा। मेरी सबसे बडी पूंजी ग्वालियर संभाग की पूंजी मेरी देव तुल्य जनता है जिसके लिए अपने खून की एक-एक बूंद जीवन के अन्तिम क्षण तक समर्पित है। यह बात उन्होंने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन सूबे में भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के समर्थन में विराट जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहीं। सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेकर कहा कि म.प्र को 40 वर्षो में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी ने दुर्गति की है। 2018 के विधानसभा चुनाव में वचन पत्र पर वादा किया था कि कांग्रेस ने किसानों के कर्जे माफ करेंगे और मेरे से भी किसानों को फर्जी ऋणमाफी प्रमाण पत्रों को वितरित करवा दिया और एक भी किसानों का कर्जा मांफ नही हुआ। युवाओं और महिलाओं के साथ भी वादा खिलाफी की जब मैंने कमलनाथ से कहा कि आप विकास कार्यो को आगे बढ़ाइये और मुझे भी अहंकारी शब्दों में कह दिया कि सड़कों पे उतर जाइए और मैं सड़कों पर उतर आया वादा खिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार को धूल चटाने का कार्य कर म.प्र में शिवराज सिंह चौहान के नेतृव में भाजपा की सरकार बनाई मात्र 6 माह के कार्यकाल में अमायन क्षेत्र के किसानों को मॉ रतनगढ़ सिंचाई परियोजना को मंजूर किया ताकि क्षेत्र के किसानों का पानी उनके खेतों में पहुंचा जा सकेगा और वही अमायन को विकास की अमूल्य मुख्य धारा को जोड़ने के लिए तहसील बनाकर किसानों की समस्या और समाधान का दर्जा दिया और वही चंबल एक्सप्रेस के लिए 400 किलो मीटर भिण्ड से इटावा श्योपुर और कोटा से सीधा रास्ता जोड़ने के लिए 850 हजार करोड़ की मंजूरी भी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि सुपर सीएम दिग्विजय सिंह थे और हेड सीएम कमलनाथ थे जो कि जिन्होंने बल्लभ भवन में बैठकर भ्रष्टाचार और तबादला और उद्योग लाभ और लूटो खाओ की नीति अपनाई पूर्व कॉग्रेस सरकार से उम्मीद थी कि म.प्र विकास के लिए निवेश और उद्योग लेकर आयेगेें जिन्होंने 15 माह के शासनकाल में बल्लभ भवन में बैठकर भ्रष्टाचार की सीमा को पार कर दिया और कभी विकास की लालसा नही रहीं। वहीं सभा समाप्ति के बाद पार्टी प्रत्याशी शहर में जनसम्पर्क भी किया और भाजपा के लिए समर्थन मांगा। कमलनाथ की पूर्व सरकार पर तीखा हमला बोलते हुये कहा जो मुख्यमंत्री बल्भव भवन में बंद रहता है वो गांव के विकास को क्या जानें जिन्होंने गरीब मजदूर किसानों के साथ धोखा किया ऐसी वादा खिलाफी करने वाली सरकार को मैने धूल चटाई ग्वालियर चंबल की जनता मानए सम्मान और स्वाभिमान की भूखी है जो जिसे अपमानित करने का काम करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। सभा में भाजपा प्रत्याशी ओ.पी.एस भदौरिया पूर्व विधायक रसाल सिंह पूर्व विधायक मुकेश चौधरी पूर्व विधायक राकेश शुक्ला पूर्व विधायक रमेश दुबे कीर्ती सिंह चौहान के.पी सिंह भदौरिया श्रीमती रजनी दीक्षित श्रीवास्तव राममिलन शर्मा आर.वी. सिंह बघेल नन्दराम सिंह बघेल तेजबहादुर सिंह अनिल कटारे विकास शर्मा आदि लोग मंचासीन थे।

कांग्रेंस छोड़ भाजपा में शामिल हुए एक दर्जन कार्यकर्ता :

अमायन में आयोजित भाजपा की जनसभा में रा'यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष अमायन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश कुशवाह ने भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया को अपना समर्थन देते हुए भाजपा में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को लेकर शामिल हो गये। वहीं कांग्रेंस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा जिनका श्रीमंत ने भाजपा का औछा उढ़ाकर स्वागत किया। शामिल होने वालों में जमान सिंह चौहान, राम सिंह सिंगपुरा, रघुराज सिंह चौहान मायाराम प्रजापति, गंभीर सिंह, रामदुलारे सिंह, आदि शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com