Bhopal : भाजपा के अन्न उत्सव पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का महाविनाश, फिर भी सरकार भव्य तरीके से अन्न उत्सव के आयोजन में लगी।
भाजपा के अन्न उत्सव पर कमलनाथ ने उठाए सवाल
भाजपा के अन्न उत्सव पर कमलनाथ ने उठाए सवालSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा द्वारा देशभर में 7 अगस्त को मनाए जाने वाले अन्न उत्सव की तैयारी के बीच प्रदेश कांगेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं।

नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग सहित कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं, 1250 से अधिक गांव अभी भी इस भीषण बाढ़ की चपेट में हैं, लोगों का सब कुछ बर्बाद हो चुका है, आज पूरा देश हमारे प्रदेश में आई इस भीषण बाढ़ से चिंतित है और खुद को संवेदनशील बताने वाली प्रदेश सरकार प्रदेश में शनिवार, 7 अगस्त को भव्य तरीके से अन्य महोत्सव मनाने की तैयारियों में जुटी हुई है, राशन दुकानो को भव्य तरीके से होर्डिंग-पोस्टर लगाकर सजाया जा रहा है, अभी आवश्यकता है बाढ़ में फंसे हजारों लोगों के जीवन को बचाने की, राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने की, लोगों के रहने, खाने-पीने की व्यवस्था करने की, लोगों के स्वास्थ्य की, आधारभूत संरचनाओं के पुनर्निर्माण की। मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि मैंने 70 साल में ऐसी विभीषिका नहीं देखी, यह महाविनाश है, हजारों करोड़ रुपए की आधारभूत संरचनाएं नष्ट हो चुकी हैं।

एक तरफ वह कह रहे हैं कि मैं दिल्ली संसदीय बोर्ड की बैठक छोड़कर चला आया, मैंने अपने सभी कार्यक्रम बैठक तक निरस्त कर दी, क्योंकि मुझे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करना है और दूसरी तरफ शनिवार को प्रदेश में भव्य तरीके से मनाए जाने वाला यह उत्सव सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर कर रहा है। इस भीषण आपदा को देखते हुए राशन का वितरण सादगी से भी किया जा सकता है।

नाथ ने कटाक्ष किया कि इस अन्न उत्सव के बहाने भाजपा का प्रचार-प्रसार व ब्रांडिंग का काम किया जा रहा है, राशन के बैग पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो लगाकर करोड़ों रूपए खर्च कर खुद का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, सरकार चाहती तो बगैर किसी कार्यक्रम के भी सादगी से गरीबों में राशन वितरित कर, करोड़ों रुपए की फिजूल खर्ची को रोक सकती थी।

नाथ ने कहा प्रदेश में गरीबों को पीडीएस के जरिए जानवरों के खाने लायक चावल व सड़े गेहूं का वितरण करने वाली शिवराज सरकार पता नहीं किस मुंह से आज गरीब कल्याण की बात कर रही है, जिस शिवराज सरकार के कारण प्रदेश में खुले में रखा हजारों टन अनाज बारिश में भीग कर हर वर्ष खराब व बर्बाद हो जाता है, जो समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं को बेचने के नाम पर भी फर्जीवाड़ा करने का प्रयास कर रही है, वह किस मुंह से आज अन्न उत्सव मना रही है।

नाथ ने कहा कि जो भाजपा सत्ता में आने के पहले गरीबी हटाओ का नारा देती थी, अपनी सरकार आने पर गरीबी दूर करने का जोर-शोर से वादा करती थी, वह भाजपा आज देश भर में 80 करोड़ लोगों को एवं मध्यप्रदेश में 5 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन देने का ढिंढोरा पीट रही है, इसी से समझा जा सकता है कि आज भाजपा की सरकार में देश और प्रदेश की क्या स्थिति है, आज गरीबी का आंकड़ा कहां पहुंच चुका है, 7.5 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन बांटने की बात कहने वाली शिवराज सरकार ने आज प्रदेश को किस स्थिति में ला खड़ा कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com