हरसूद में कमलनाथ
हरसूद में कमलनाथSocial Media

हरसूद में बोले कमलनाथ- "हमारी सरकार बनते ही हम किसानों का फिर से कर्जा माफ करेंगे"

खंडवा, मध्यप्रदेश: हरसूद में कमलनाथ ने कहा कि, हमने MP में 27 लाख किसानों का कर्जा पहली किश्त में माफ किया, जिले में हमने 58 हजार किसानों का 260 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया।

हाइलाइट्स :

  • आज कमलनाथ ने खंडवा जिले के हरसूद में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

  • कमलनाथ ने कहा- हरसूद की जनता के विकास और रक्षा की जिम्मेदारी मेरी

  • खंडवा जिले में हमने 58 हजार किसानों का 260 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया

खंडवा, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, इस विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी, यहां के विकास की जिम्मेदारी और आपकी रक्षा की जिम्मेदारी मेरी है।

जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कही ये बात-

हरसूद में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, हमने मध्यप्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा पहली किश्त में माफ किया। खंडवा जिले में हमने 58 हजार किसानों का 260 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। हमारी सरकार बनते ही हम किसानों का फिर से कर्जा माफ करेंगे।

वही कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज किसान, युवाओं और आदिवासियों की हालत बद से बदतल होती जा रही है। आज मध्यप्रदेश में नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम और बिना खाद के, CM जी आप किस काम के?  इसी के साथ कमलनाथ ने पुलिस प्रशासन को मंच से चेतावनी दी कि अगर आपने गुलामी की तो आने वाले समय में इसका इलाज किया जाएगा।

कांग्रेस आएगी और खुशहाली लाएगी: कमलनाथ

आगे कमलनाथ ने कहा कि, मध्यप्रदेश के खुशहाल भविष्य के लिये मैं आज हर गाँव और शहर के भाईयों और बहनों के प्यार और विश्वास के लिये आया हूँ। पूरे प्रदेश में हाथ के पंजे पर दिया आपका एक एक वोट सीधा मुझे बल और शक्ति देगा। मैं आपको वचन देता हूँ कि हम मिलकर खुशहाल मध्यप्रदेश बनायेंगे। साथियों, कांग्रेस आएगी और खुशहाली लाएगी। इसलिए अब जनता को अपनी समझ और विवेक से जागरूक होकर वोट देना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com