केंद्र और राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार देने में विफल रही: कमलनाथ

Kamal Nath Statement: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, रोजगार की बातें सिर्फ विज्ञापन और पोस्टर तक सीमित रह गई है।
कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयानRaj Express

हाइलाइट्स :

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए भाजपा पर कसा तंज

  • कमलनाथ बोले- रोजगार देने की उनकी कोई नियत ही नहीं है

  • इस समय देश और प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है- बेरोजगारी

Kamal Nath Statement "इस समय देश और प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है - बेरोजगारी। केंद्र और राज्य सरकार न सिर्फ नौजवानों को रोजगार देने में विफल रही हैं बल्कि उससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि रोजगार देने की उनकी कोई नियत ही नहीं है" ये बात आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बयान देते हुए कही है।

रोजगार की बातें सिर्फ विज्ञापन और पोस्टर तक सीमित रह गई: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि, रोजगार की बातें सिर्फ विज्ञापन और पोस्टर तक सीमित रह गई है। प्रदेश का हाल यह है कि पहले तो कोई भर्ती परीक्षा नहीं होती और अगर भर्ती परीक्षा होती है तो उसके रिजल्ट घोषित नहीं किए जाते और जब रिजल्ट घोषित होते हैं तो उसमें भर्ती घोटाले के आरोप लग जाते हैं और जब यह आरोप लग जाते हैं तो सरकार घोटाले को दबाने की कोशिश करने लगती है, नतीजा यह होता है कि कोई प्रत्यक्ष बेरोजगार होता है तो कोई चयनित अभ्यर्थी के रूप में बेरोजगार होता है तो कोई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने के कारण बेरोजगार रह जाता है।

समाज को जोड़ने की इसी पहल का नाम है भारत जोड़ो न्याय यात्रा:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का MP पहुंचने के पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, देश और प्रदेश के नौजवानों की यही आवाज राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूप में उठा रहे हैं और जनता का ध्यान समाज के असली मुद्दों की तरफ ले जा रहे हैं ना कि उन मुद्दों की तरफ जो समाज को विभाजित करते हैं। समाज को जोड़ने की इसी पहल का नाम है भारत जोड़ो न्याय यात्रा। हम सबको इस यात्रा को सफल बनाना है ताकि खुशहाल मध्य प्रदेश और खुशहाल भारत का निर्माण संभव हो सके।

कमलनाथ का बयान
कमलनाथ की अपील- भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी का संबल और साहस बनें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com