डेंगू और वायरल फीवर की रोकथाम के लिए सरकार को तत्काल इंतजाम करने होंगे, कमलनाथ का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में डेंगू और वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है, डेंगू और वायरल फीवर के बढ़ते मरीजों को लेकर कमलनाथ ने कही ये बात...
कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि डेंगू और वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच आज फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है, कमलनाथ ने बयान देते हुए कही ये बात।

डेंगू और वायरल फीवर के बढ़ते मरीजों को लेकर नाथ ने कहा-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर के बढ़ते मरीजों को लेकर आज कहा कि राज्य सरकार को युद्ध स्तर पर इसकी रोकथाम के सभी आवश्यक इंतजाम तत्काल करना चाहिए।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए कहा- 'मध्यप्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों का आँकड़ा निरंतर बढ़ कर भयावह होता जा रहा है। कई जिले हॉट स्पॉट बन कर इसकी चपेट में आ चुके हैं। अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति प्रतिदिन सामने आ रही है। सरकार को युद्ध स्तर पर इसकी रोकथाम के सभी आवश्यक इंतज़ाम तत्काल करना चाहिये।'

बता दें कि, मौसमी बीमारियों को लेकर पहले भी कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि ”कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तमाम तैयारियों के MP सरकार द्वारा समय-समय पर दावे किये जाते रहे हैं और वहीं वायरल इंफ़ेक्शन व मौसम जनित बीमारियों ने ही सरकार की सारी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है।"

आपको बताते चलें कि देश-प्रदेश में कोरोना के साथ-साथ डेंगू भी तेजी से पैर पसार रहा है, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में अब वायरल फीवर, डेंगू (Dengue) का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, प्रदेश के कई जिलों से लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है, हर दिन अस्पतालों में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com